सहार : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सहार प्रखंड के एकवारी गांव में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना की जांच गुरुवार को की. इस दौरान जिलाधिकारी कार्य करा रहे कर्मियों को जमकर फटकार लगायी तथा कहा कि मानक के अनुरूप अगर कार्य नहीं किया गया, तो कार्रवाई होनी तय है.
Advertisement
गुणवत्ता में धांधली बर्दाश्त नहीं
सहार : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सहार प्रखंड के एकवारी गांव में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना की जांच गुरुवार को की. इस दौरान जिलाधिकारी कार्य करा रहे कर्मियों को जमकर फटकार लगायी तथा कहा कि मानक के अनुरूप अगर कार्य नहीं किया गया, तो कार्रवाई होनी तय है. वार्ड नंबर 10 […]
वार्ड नंबर 10 में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से नल जल के तहत पानी की सप्लाइ के संबंध में जानकारी ली, जिसमें संतोषजनक जवाब मिलने के बाद कहा कि पानी को व्यर्थ खर्च नहीं किया जाये.
वहीं वार्ड नंबर नौ में चल रही जल नल के कार्य की जांच की. इस दौरान एक जगह मानक के अनुरूप कार्य को देखकर वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव की सराहना की. जबकि दूसरी जगह जिलाधिकारी ने जमीन को खुदवा कर बिछाये गये पाइप की गहराई की जांच की, जिसमें मानक के अनुरूप थोड़ी कमी पाये जाने पर संवेदक को सुधारने की नसीहत दी तथा वार्ड सदस्य एवं सचिव को इस पर पहल करने का आदेश दिया. कहा कि कार्य में मानक से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
वहीं गांव की नालियों में गंदगी को देखकर पंचायत के मुखिया एवं बीडीओ को इस पर पहल करने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ मनीष कुमार, अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, सहार थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, पंचायत की मुखिया कुंती देवी, पंचायत सचिव शिववचन सिंह, मुखिया पति नरेंद्र सिंह उर्फ नथुना सिंह वार्ड, नंबर 9 के वार्ड सचिव सुभाष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement