21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में स्नान के दौरान दो युवक डूबे

आरा/शाहपुर/सरैंया : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गंगा नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गये, जिसमें एक का शव बरामद किया और दूसरे की खोज जारी है. घटना के बाद गंगा घाटों पर कोहराम मच गया और परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. पहली घटना शाहपुर थाना क्षेत्र […]

आरा/शाहपुर/सरैंया : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गंगा नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गये, जिसमें एक का शव बरामद किया और दूसरे की खोज जारी है. घटना के बाद गंगा घाटों पर कोहराम मच गया और परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

पहली घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गंगा नदी घाट पर हुई, जहां शाहपुर थाना क्षेत्र के चमरपुर गांव निवासी युवक राहुल कुमार यादव स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और युवक को खोजने में लग गयी.
स्थानीय गोताखारों को खोजने में लगाया गया है लेकिन शुक्रवार की देर शाम तक युवक को पुलिस बरामद नहीं कर पायी थी. बताया जाता है कि गांव के ही एक मुंडन समारोह में राहुल शामिल होने गया था. इसी क्रम में डूब गया. वहीं दूसरी ओर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव के गंगा घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान डूब रहे भतीजे को बचाने गये चाचा की पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक धोबहां ओपी क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी राम प्रवेश सिंह का पुत्र जिंदल सिंह है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिंदल अपने जीजा उदवंतनगर थाना के एडौरा निवासी विष्णु शंकर सिंह और भतीजा धीरज कुमार के साथ गंगा स्नान करने पीपरपांति घाट गया हुआ था. जहां स्नान करने के दौरान भतीजा धीरज गहरे पानी में जाने से डूबने लगा, जिसे बचाने के दौरान चाचा जिंदल डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने गंगा से बाहर निकाला. लोगों ने आनन-फानन में वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आ रहे थे इसी दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
तीन भाइयों में सबसे छोटा था जिंदल : बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके दो भाई लव और कुश सेना में नौकरी करते हैं. जिंदल गांव पर रहकर स्नातक करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था कि शुक्रवार को गंगा नदी में काल के गाल में समा गया.
घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. हालांकि सदर अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को लेकर चले गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
दो दिनों में गंगा नदी में डूबने से चार की हुई मौत : दो दिनों के भीतर गंगा नदी में डूबने से दो सहोदर भाइयों सहित चार युवकों की मौत हो गयी. गुरुवार को महुली घाट के समीप मुंडन संस्कार में भाग लेने आये यूपी के दो सहोदर भाइयों की मौत डूबने से हो गयी.
वहीं शुक्रवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के चमरपुर गांव निवासी युवक राहुल यादव की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गयी. जो गांव के ही एक मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए गया हुआ था. इधर बलुआ पीपरपाती घाट पर नहाने के क्रम में दरियापुर गांव निवासी इंदल कुमार सिंह की मौत हो गयी. दो दिनों के भीतर चार युवकों की मौत के बाद जिले में सनसनी फैल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें