आरा/पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र के नया बस पड़ाव के समीप सोमवार की दोपहर बूचड़खाने में मवेशियों ले जा रहे दो पिकअप वैन को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक वाहन के चालक को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी, जबकि दूसरे वाहन का चालक चकमा देकर फरार हो गया.
Advertisement
मवेशियों को पकड़ा, किया हंगामा
आरा/पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र के नया बस पड़ाव के समीप सोमवार की दोपहर बूचड़खाने में मवेशियों ले जा रहे दो पिकअप वैन को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक वाहन के चालक को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी, जबकि दूसरे […]
इससे भड़के लोगों ने वाहन चालक की पिटाई कर दी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ.
दोनों पक्षों की भिड़ंत में बजरंग दल के नेता पंचम कुमार, भागलपुर निवासी सद्दाम अनवर खान और मवेशी लदे पिकअप के चालक बिक्रमगंज निवासी गुफरान कुरैशी के पुत्र इबरार कुरैशी जख्मी हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मवेशी लदे दोनों पिकअप वैन को जब्त कर लिया, जबकि पकड़े गये वाहनचालक को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. जब्त किये गये दोनों वाहनों पर से कुल 14 पशु बरामद किये गये हैं.
दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने बजरंग दल के नेता पंचम कुमार और भागलपुर निवासी सद्दाम अनवर खान के अलावा पिकअप चालक इबरार कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. पीरो थानाध्यक्ष के अनुसार पिकअप से बरामद किये गये पशुओं की जांच की जा रही है. इसके बाद उक्त पशुओं को आरा की गोशाला में भेजा जायेगा. इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में आपसी सौहार्द को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement