आरा : बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल का जिलाधिकारी संजीव कुमार और पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार सहित अधिकारियों की टीम ने दौरा कर जायजा लिया. इस दौरान मतगणना कार्य स्थल की तैयारी में लगी एजेंसियों को डीएम ने कई निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने मीडिया सेंटर, विधानसभावार मतों की गिनती के लिए तैयार किये जा रहे मतगणना स्थल, मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था और वाहन पार्किंग सहित सभी तैयारी कार्यों के एक- एक पहलू के संबंध में विस्तार से जायजा लिया.
Advertisement
वोटों की गिनती कल, सभी तैयारियां पूरी
आरा : बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल का जिलाधिकारी संजीव कुमार और पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार सहित अधिकारियों की टीम ने दौरा कर जायजा लिया. इस दौरान मतगणना कार्य स्थल की तैयारी में लगी एजेंसियों को डीएम ने कई निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने मीडिया सेंटर, विधानसभावार मतों की गिनती के लिए तैयार किये […]
वहीं संबंधित कार्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. वहीं, दूसरी ओर मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर लगाये जाने वाले दंडाधिकारियों और मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों की एक संयुक्त ब्रीफिंग बाजार समिति स्थित सभा कक्ष में डीएम और एसपी को करनी थी. इसको लेकर अधिकारियों का जमावड़ा देर शाम तक मतगणना स्थल पर जुटे हुए थे. लेकिन किसी कारणवश अधिकारियों की ब्रीफिंग नहीं हो सकी.
वहीं, दूसरी ओर मतगणना कार्य को लेकर जिलाधिकारी और एसपी का संयुक्त आदेश देर शाम तक जारी नहीं हो पाया था. ऐसे में विधानसभावार प्रत्येक टेबुल पर कितने कर्मी लगाये जाने हैं, इसकी पुष्टि अाधिकारिक तौर पर नहीं हो पायी है. वहीं मतगणना स्थल के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे- चप्पे पर लगाये जाने वाले दंडाधिकारियों के संबंध में भी अंतिम आदेश निर्गत नहीं हुआ है.
मतगणना कार्य को लेकर विधानसभावार 14-14 टेबुल लगाये जायेंगे. प्रत्येक टेबुल पर पांच-पांच कर्मियों की नियुक्ति भी की जायेगी, जो मतों की गिनती का कार्य संपन्न करेंगे. वहीं मतगणना स्थल के अंदर और बाहर चप्पे- चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती भी सुनिश्चित की जायेगी, जो जिला प्रशासन द्वारा निर्गत गेट पास की जांच के बाद लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी.
एसएसबी की एक कंपनी लगाये गये जवान : सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है. वज्रगृह के बाहर सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल से कहीं अधिक मुस्तैद दिख रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर एक कंपनी एसएसबी के जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं सभी प्रत्याशी भी अपने- अपने तरीके से वज्रगृह की निगरानी करने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement