आरा (भोजपुर) : महागठबंधन के प्रचार वाहन पर हमला करने के मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना में नवादा बेन गांव निवासी एक पक्ष के उमेश पासवान, योगेंद्र राम उर्फ योगी तथा विशाल कुमार जख्मी हो गये थे. इस घटना में विशाल कुमार को चाकू मारकर जख्मी किया गया, जिसका इलाज पटना में चल रहा है.
वहीं दूसरी ओर इस घटना में नवादा बेन गांव निवासी सोनू सिंह, विरू सिंह जख्मी हो गये. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. वहीं, घायल माले कार्यकर्ता से मिलने के दीपंकर व तेजस्वी यादव मिलने पहुंचे.