आरा : लोकतंत्र का महापर्व चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जिलाधिकारी के हाथों इपिक कार्ड पाकर दिव्यांगजन अति उत्साहित एवं खुश नजर आये. चेहरों पर लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं विश्वास तो दूसरी ओर दिल में वोट डालने की सुखद अनुभूति सहेजे लालसा.
Advertisement
लोस चुनाव में 372 पूर्णत: दृष्टिबाधित दिव्यांग वोटर मतदान में लेंगे हिस्सा
आरा : लोकतंत्र का महापर्व चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जिलाधिकारी के हाथों इपिक कार्ड पाकर दिव्यांगजन अति उत्साहित एवं खुश नजर आये. चेहरों पर लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं विश्वास तो दूसरी ओर दिल में वोट डालने की सुखद अनुभूति सहेजे लालसा. मौका था स्थानीय बुनियाद केंद्र आरा में जिलाधिकारी सह […]
मौका था स्थानीय बुनियाद केंद्र आरा में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार के कर कमलों द्वारा दिव्यागजनों के बीच ब्रेल लिपि में इपिक कार्ड के वितरण का.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दिव्यांग जनों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति, श्रद्धा एवं सम्मान व्यक्त करते हुए मतदान दिवस को केंद्रों पर दिव्यांग जनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का उल्लेख किया तथा मौके पर मौजूद मास्टर ट्रेनरों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
साथ ही दिव्यांग मतदाता बहुल मतदान केंद्रों पर जीविका दीदी,आंगनबाड़ी सेविका द्वारा मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए समुचित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. इसके लिए दिव्यांग जनों को विशेष व्यवस्था के तहत उनके घर से वाहन द्वारा बुनियाद केंद्र लाया गया तथा उन्हें वापस भेजा गया.
विदित हो कि इस जिले में कुल 18401 दिव्यांग मतदाता हैं. इसमें से 372 पूर्णत: दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता हैं, जिनके लिए ब्रेल लिपि में इपिक कार्ड तैयार कर वितरित किया गया.
दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा तथा रैंप, रेलिंग, व्हील चेयर, बैठने आदि की व्यवस्था की गयी है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने के निमित्त प्रेरित करने के लिए अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के संजय कुमार चौधरी ग्राम करवा सीन वार्ड नंबर पांच प्रखंड अगिआंव को जिला आइकॉन के रूप में चयनित किया गया है.
ज्ञातव्य हो कि श्री चौधरी दोनों आंखों से दृष्टिबाधित हैं और स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इन्हें जिला स्तर से सम्मानित किया जा चुका है. भोजपुर जिले में सर्व शिक्षा अभियान में कुल 14 ब्रेल लिपि के शिक्षक तथा 7 साइन लैंग्वेज के शिक्षक तथा श्री आदिनाथ नेत्रहीन विद्यालय धरहरा आरा जो जैन महिला विद्यापीठ द्वारा संचालित है के सुनीता देवी ब्रेल लिपि की शिक्षिका द्वारा दिव्यांगजन मतदाता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज बुनियाद केंद्र में आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदियों को मतदान के दिन दिव्यांग जनों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.
6556 मतदाता करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक संदेश विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे. संदेश विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6556 है. वहीं आरा विधानसभा क्षेत्र में 1399, अगिआंव विधानसभा क्षेत्र 1736, बड़ाहरा विधानसभा क्षेत्र 2 154, तरारी विधानसभा में 2806, जगदीशपुर विधानसभा में 1644 तथा शाहपुर विधानसभा में 2106 दिव्यांग जन मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मुकेश कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर मनीष कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement