29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से दो बच्चियां जख्मी

कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइलवर-छपरा पथ पर हरिपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर के धक्के से दो बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं, जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी कोइलवर लाया गया लेकिन स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया. दो बच्चियों में छोटका चंदा निवासी संजय […]

कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइलवर-छपरा पथ पर हरिपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर के धक्के से दो बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं, जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी कोइलवर लाया गया लेकिन स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया. दो बच्चियों में छोटका चंदा निवासी संजय राय की पुत्री रमिता (7) और सुमारी (6) वर्ष बतायी जाती हैं.

जानकारी के अनुसार दोनों सगी बहनें उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर से घर लौट रही थीं. इसी बीच वनवे में छपरा की ओर से तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में दोनों बच्चियां जख्मी हो गयीं. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी कोइलवर लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने कोइलवर-छपरा सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया.
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा जाम हटवायी. मालूम हो कि संदेश, सहार बालू खदान तक रोजाना एक हजर ट्रैक्टर बालू लोड करने पहुंचते हैं. जिन वाहनचालकों के पास न परमिट होता है न ही ड्राइविंग लाइसेंस. फिर भी इन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है और सड़कों पर बेधड़क दौड़ते हैं.
विभिन्न घटनाओं में छह लोग जख्मी : आरा. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटी घटनाओ में बुधवार को छह लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा बकरी गांव निवासी धनंजय राजवार, बड़हरा थाना क्षेत्र के भुसरिया गांव निवासी मकालो देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरिया गांव निवासी राणा प्रताप सिंह तथा शमशुल हक, कोइलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव निवासी शिल्पी कुमारी तथा सोमारी कुमारी सड़क हादसे में जख्मी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें