आरा : स्थानीय हित नारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों के लिए आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत कर जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने स्थिति का जायजा लिया. स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीठासीन पदाधिकारियों में दंडाधिकारी की शक्ति निहित होती है.
Advertisement
मतदान कर्मी पूरी निष्ठा एवं जवाबदेही से चुनाव कार्य करें : डीएम
आरा : स्थानीय हित नारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों के लिए आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत कर जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने स्थिति का जायजा लिया. स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीठासीन पदाधिकारियों […]
इसलिए मतदान केंद्रों पर अगर किसी असामाजिक तत्व द्वारा इवीएम से छेड़छाड़ की जाती है अथवा मतदान प्रक्रिया को बाधित किया जाता है, तो वैसी परिस्थिति में पीठासीन पदाधिकारी त्वरित रूप से विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात होनेवाले तमाम मतदान कर्मियों से निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र अपने साथ लेकर जाने एवं राष्ट्रहित में तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने को कहा है. विदित हो कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात लोकसेवक को अपने मत के प्रयोग करने का विकल्प दिया गया है.
इसके लिए इच्छुक मतदान कर्मियों द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास फॉर्म 12 भरा गया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संदेश एवं बड़हरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के लिए इडीसी क्रमशः657 एवं 700 निर्गत है तथा शेष विधानसभा की स्थिति प्रक्रियाधीन है.
उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को मात्र वैसे पत्रकारों को मतदान केंद्र पर जाने की इजाजत है, जिनके पास प्राधिकार पत्र हो. अगर मतदान केंद्र पर उम्मीदवार जाते हैं तो मतदान कर्मी अपने निर्देशन एवं देखरेख में उन्हें मतदान संचालन की स्थिति से अवगत करायेंगे. उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होने के एक घंटे पूर्व अर्थात छह बजे सुबह में मॉक पोल की कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं सुचारु मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल से समन्वय एवं तालमेल बनाये रखेंगे. विदित हो कि हित नारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय में लोकसभा चुनाव 2019 के सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने के लिए विधानसभावार मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है.
इस क्रम में मंगलवार को बड़हरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को इवीएम-वीवीपैट के लिए बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट के बारे में तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया. साथ ही पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी प्रथम, मतदान पदाधिकारी द्वितीय, मतदान पदाधिकारी तृतीय के कार्य एवं दायित्व के बारे में अवगत कराया गया.
उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखाए गये तमाम तथ्यों एवं प्रावधानों को आत्मसात करने तथा सीखे गये ज्ञान एवं अनुभव का उपयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने में करने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी मतदान कर्मी एवं अधिकारी पूरी निष्ठा एवं जवाबदेही से चुनाव कार्य का संपादन करना सुनिश्चित करेंगे.
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा राघवेंद्र प्रताप सिंह, मास्टर ट्रेनर रिजवान अख्तर, अरुण कुमार सिंह, ददन चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement