13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युतकर्मियों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी

पीरो : संविदा पर बहाल विद्युत कर्मियों (मानव बलों) ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जगदीशपुर द्वारा संविदा पर बहाल मानव बलों को कार्यमुक्त किये जाने से संबंधित जारी किये गये आदेश पर आक्रोश जताते हुए हड़ताल और प्रदर्शन की चेतावनी दी है. विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय से पत्रांक 417 दिनांक 29/4/19 के तहत जारी […]

पीरो : संविदा पर बहाल विद्युत कर्मियों (मानव बलों) ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जगदीशपुर द्वारा संविदा पर बहाल मानव बलों को कार्यमुक्त किये जाने से संबंधित जारी किये गये आदेश पर आक्रोश जताते हुए हड़ताल और प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय से पत्रांक 417 दिनांक 29/4/19 के तहत जारी पत्र में कहा गया है कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना द्वारा प्रमंडल के 13 विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में नियमित एसबीओ की नियुक्ति कर दी गयी है.
अतः उक्त पदों पर कार्यरत मानव बलों को कार्यमुक्त किया जाये. मंगलवार को पीरो विद्युत कार्यालय परिसर में मानव बल संघर्ष मोर्चा की आयोजित बैठक में मौजूद दर्जनों मानव बलों ने कार्यपालक अभियंता के आदेश को मनमाना और तानाशाहीपूर्ण बताते हुए इसके विरुद्ध आंदोलन की रणनीति बनायी.
बैठक में मौजूद संगठन से जुड़े रामायण राय, राजेश कुमार, मुन्ना कुमार, मो वारिस समेत कई अन्य मानव बलों ने कार्यपालक अभियंता के आदेश पर आक्रोश जताते हुए कहा कि इस आदेश से पिछले कई वर्षों से लगातार विद्युत विभाग को अपनी सेवा दे रहे सैकड़ों मानव बल परिवार समेत सड़क पर आ जायेंगे.
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा मानव बलों के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि अगर जल्द उक्त आदेश को वापस नहीं लिया जाता तो मानव बल हड़ताल पर जाने के साथ ही सड़क पर आंदोलन करेंगे. बता दें कि क्षेत्र में विद्युत संचरण की व्यवस्था पूरी तरह संविदा पर बहाल मानव बलों पर ही निर्भर है. ऐसे में इनके हड़ताल पर जाने से पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें