13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में लगा चौतरफा जाम, मचा त्राहिमाम

आरा : शहर में मंगलवार को चौतरफा जाम लग गया,जिससे आम से लेकर खास तक दिन भर परेशान रहे. जाम का आलम ऐसा था कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. आरा शहर में जाम की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. हालांकि पुलिस जाम हटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन […]

आरा : शहर में मंगलवार को चौतरफा जाम लग गया,जिससे आम से लेकर खास तक दिन भर परेशान रहे. जाम का आलम ऐसा था कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. आरा शहर में जाम की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.

हालांकि पुलिस जाम हटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन उसके बावजूद शहर में जाम की स्थिति नियत बन गयी है और तो और मेन रोड छोड़कर लोग गलियों के सहारे चलने को मजबूर हो गये हैं. आलम यह है कि गली में भी जाम लग जाता है. मंगलवार को शहर के महावीर टोला, स्टेशन रोड, केजी रोड, गांगी, सब्जी गोला, धोबघटवा, बाजार समिति सहित शहर के कई जगहों पर जाम लगा रहा.
जाम लगने का मुख्य कारण शहरों में बड़े वाहनों का परिचालन बेरोक टोक जारी है. साथ ही संकीर्ण रास्तों में बेतरतीब ढंग से गाड़ी लगाना तथा ओवरटेक अतिक्रमण जाम का मुख्य कारण है. जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया था लेकिन प्रशासन को हटते ही उस जगह पर अतिक्रमण हो जाता है.
खास कर महावीर टोला, स्टेशन रोड, गोपाली चौक, शिवगंज जैसे इलाकों में ठेला, दो पहिया गाड़ी को लगाने से जाम लग रहा है. हालांकि पुलिस सभी जगहों पर फोर्स की तैनाती की है लेकिन उसके बावजूद जाम की स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में ट्रैफिक प्रभारी निर्मल कुमार ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है. लोगों का सहयोग भी जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें