22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

पीरो : स्थानीय थाना की पुलिस ने गुरुवार को डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब कारोबारियों के खिलाफ पीरो नगर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद और पीरो थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुराना स्टेशन रोड, बस स्टैंड, महादलित टोला, हाइस्कूल […]

पीरो : स्थानीय थाना की पुलिस ने गुरुवार को डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब कारोबारियों के खिलाफ पीरो नगर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद और पीरो थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुराना स्टेशन रोड, बस स्टैंड, महादलित टोला, हाइस्कूल के पीछे, पड़ाव मैदान और भगत मार्केट इलाके में कई संभावित दुकानों व घरों में छापेमारी किया.
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने पुराना स्टेशन रोड स्थित एक होटल से एमएल क्रेजी रोमियो नामक अंग्रेजी शराब की 180 एमएल की 66 बोतल और मैक्डोवेल 375 एमएल की दो बोतल शराब के साथ अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य स्थानों पर छापामारी के दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.
इधर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान के दौरान अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही. पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर शराब को ले पुलिस विशेष अभियान चला रही है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया गया और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें