आरा/बिहिया : जिले के बिहिया प्रखंड के शाहपुर थानांतर्गत रानी सागर गांव में सोमवार की शाम खाना बनाने के दौरान एक घर में सिलिंडर फट गया, जिससे मौके पर ही एक किशोरी की मौत हो गयी.
Advertisement
गैस सिलिंडर फटने से किशोरी की मौत, तीन अन्य जख्मी
आरा/बिहिया : जिले के बिहिया प्रखंड के शाहपुर थानांतर्गत रानी सागर गांव में सोमवार की शाम खाना बनाने के दौरान एक घर में सिलिंडर फट गया, जिससे मौके पर ही एक किशोरी की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में घर के तीन सदस्य जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाना पुलिस […]
वहीं, इस घटना में घर के तीन सदस्य जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने का प्रयास करने लगी. बताया जाता है कि रानीसागर निवासी बैजु तुरहा की पुत्री 14 वर्षीया रेणु कुमारी खाना बना रही थी, तभी गैस टंकी में अचानक विस्फोट होने से आग लग गयी. इससे मौके पर ही रेणु की मौत हो गयी, जबकि अवतार तुरहा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इनके अलावा मृतका की मां व बहन भी जख्मी हो गयी है. गंभीर रूप से जख्मी अवतार तुरहा को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. इधर, घटना की सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा मौके पर पहुंच गये और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने का प्रयास करने लगी.
हालांकि घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. जख्मी मां-बेटी का इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बीडीओ व सीओ बिहिया को मोबाइल पर सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. दोनों पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधा देने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement