14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा: दियारे के आतंक फौजी को मार डाला

आरा/बड़हरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के लौहर फरना गांव निवासी कुख्यात फरार अपराधी शंकर दयाल सिंह उर्फ फौजी की सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में धारदार हथियार से काटकर व गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शव को अपराधी दियारा इलाके में गेहूं के खेत में छोड़कर फरार […]

आरा/बड़हरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के लौहर फरना गांव निवासी कुख्यात फरार अपराधी शंकर दयाल सिंह उर्फ फौजी की सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में धारदार हथियार से काटकर व गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
शव को अपराधी दियारा इलाके में गेहूं के खेत में छोड़कर फरार हो गये. रविवार की सुबह पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. फौजी का आतंक सारण, भोजपुर व पटना के दियारा इलाकों में था. उसके विरुद्ध भोजपुर, सारण व पटना में दर्जनों हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.
बेटे के बयान पर नामजद प्राथमिकी : घटना की सूचना पाकर रिविलगंज थाना पुलिस और बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी. हालांकि परिजनों के आग्रह पर बड़हरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा में कराया.
इस संबंध में फौजी के बेटे नीरज कुमार सिंह के बयान पर रिविलगंज थाने में नेकनाम टोला निवासी सबरू राय, वीरेंद्र राय, मिथुन राय, जीउत राय, छोटे सिंह, बड़े सिंह, रामलाल सिंह, सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगावां निवासी गोपाल राय, अमीर राय, चकिया गांव निवासी दूधनाथ राय, पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सुअरमरवा गांव निवासी उमा शंकर राय को नामजद किया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फौजी अपने पुत्र नीरज के साथ दियारा इलाके थ्रेसर से गेहूं की कटनी करा रहा था. इसी बीच 10 की संख्या में नामजद और अन्य लोग हरवे-हथियार के साथ आये और फौजी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. ऐसी चर्चा है कि घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद लोग फौजी के पास से एक दोनाली बंदूक, एक सेमी राइफल और 80 कारतूस अपने साथ लेकर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें