आरा : पूर्व मध्य रेलवे के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग के पास खड़ी 15645 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस की बोगी एस 4 में आग लगने से भगदड़ मच गयी. यहां चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकी गयी. ब्रेक बाइडिंग के दौरान अचानक तेज धुएं के साथ आग लगने से यात्री भागने लगे.
Advertisement
गुवाहाटी एक्सप्रेस की बोगी में धुआं निकलने से अफरा-तफरी
आरा : पूर्व मध्य रेलवे के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग के पास खड़ी 15645 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस की बोगी एस 4 में आग लगने से भगदड़ मच गयी. यहां चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकी गयी. ब्रेक बाइडिंग के दौरान अचानक तेज धुएं के साथ आग लगने से यात्री भागने लगे. ट्रेन में […]
ट्रेन में सवार कुछ यात्री खिड़कियों से कूदने लगे. मौके पर पहुंचे गार्ड ने आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझायी गयी. इससे करीब आधे घंटे ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद इसे आगे रवाना किया गया. गुवाहाटी को जानेवाली 15645 लोकमान्य सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को एक घंटे विलंब से सुबह करीब 11 बजे आरा की ओर आ रही थी.
तभी एस 4 में चेलपुलिंग के दौरान ब्रेक बाइंडिंग से चक्के से धुआं निकलने लगा. रघुनाथपुर स्टेशन के क्रॉसिंग के पास किसी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. चेन पुलिंग के चलते ट्रेन के एस 4 बोगी के एयर ब्रेक का पहिया जाम हो गया. ब्रेक बाइडिंग के दौरान घर्षण से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में बोगी में धुआं भर गयाी. यह देखकर यात्री भयभीत हो गये.
अनहोनी की आशंका में बोगी से निकलकर भागने लगे. कुछ ही देर में कई डिब्बे खाली हो गये. सूचना पाकर पहुंचे गार्ड और आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझायी गयी. ब्रेक को ठीक करने के बाद करीब 11.34 बजे ट्रेन को आगे रवाना किया गया. इस बाबत स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन 11.34 पर यहां से रवाना हुई थी. तकनीकी दिक्कत से ट्रेन विलंबित हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement