आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में पांचवी दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर विवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. देवी प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में 2017-18 व उससे पूर्व के छात्रों को प्रमाण पत्र देने की योजना बनायी जा रही है.25 जून को आयोजित होने वाली दीक्षांत समारोह के लिये अधिकारियों को कई अलग-अलग टॉस्क सौंपे गये.समारोह को सफल बनाने के लिये 10 कमेटी बनानें पर सहमति बनी.
Advertisement
पांचवें दीक्षांत समारोह के लिए वीकेएसयू ने शुरू की तैयारी
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में पांचवी दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर विवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. देवी प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में 2017-18 व उससे पूर्व के छात्रों को प्रमाण पत्र देने की योजना बनायी जा रही है.25 जून को […]
दीक्षांत समारोह के लिये स्थल चुनाव को लेकर भी घंटों मथापेची किया गया. कई अधिकारियों ने नये कैम्पस में दीक्षांत समारोह कराने की बातों को रखा. बैठक में सभी डीन के अंतर्गत कमेटी को कार्य करने का टॉस्ट सौंपा गया है.सब कमेटी बनाने का भी आदेश कुलपति ने दिया.परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिद्धेश्वर नारायण सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को इसको लेकर दोबारा बैठक बुलायी गयी है. जिसमें इसकों लेकर विस्तार से चर्चा की जायेगी.
उन्होंने बताया कि मंच पर बैठने की व्यवस्था व दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम सहित अन्य बिंदुओं पर उस बैठक में चर्चा की जायेगी. बतादें कि इसके पहले 2016 में वीकेएसयू में दीक्षांत समारोह का आयोजन कराया गया था. बैठक में प्रति कुलपति प्रो नंद किशोर साह, कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा, डीएसडब्लू डॉ केके सिंह, प्रॉक्टर प्रो. शिवपरसन सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिद्धेश्वर नारायण सिंह व सभी विभाग के डीन मौजूद थे.
दीक्षांत समारोह में 10 कमेटी करेगी कार्य
25 जून को आयोजित होने वाली दीक्षांत समारोह में 10 कमेटियां इस बार कार्य करेगी. प्रतिकुलपति प्रो. नंदकिशोर साह ने बताया कि अतिथियों के स्वागत के लिये एक कमेटी बनायी जायेगी. मेंडल के लिये कमेटी, परीक्षा विभाग को सहायता देने के लिये कमेटी, ग्राउन, आई कार्ड,सिनेट व सिंडिकेट सदस्यों की सूची तैयारी करने के लिये कमेटी, अल्पाहार व्यवस्था, प्रेस मीडिया निमंत्रण समिति तथा विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिये अलग-अलग कमेटियों को बनाने के लिये टॉस्ट सौंपा गया है.
मालवीय पगड़ी व पीले अंग वस्त्र में दिखेंगे छात्र
परीक्षा नियंत्रक डॉ़ सिद्धेश्वर नारायण सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति, कुलपति, प्रति कुलपति सहित अन्य अधिकारी अलग-अलग ड्रेस कोंडिंग में दिखेंगे. इसके लिये तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार दीक्षांत समारोह में मालवीय पगड़ी व पीला रंग का अंग वस्त्र दिखेगा . छात्रों के लिये सफेद कुरता-पैजामा व धोती तथा छात्राओं के लिये सफेद सलावर होने की बात परीक्षा नियंत्रक ने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement