आरा : जिले में किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने को लेकर सरकार ने पैक्स के माध्यम से भोजपुर जिले में एक लाख 11 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था.
Advertisement
सात दिनों में हुई 3115 एमटी धान की खरीद
आरा : जिले में किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने को लेकर सरकार ने पैक्स के माध्यम से भोजपुर जिले में एक लाख 11 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था. इसके विरुद्ध जिले में 29 मार्च तक करीब 39851 एमटी धान की खरीद की गयी है, जिसमें पिछले सात दिनों […]
इसके विरुद्ध जिले में 29 मार्च तक करीब 39851 एमटी धान की खरीद की गयी है, जिसमें पिछले सात दिनों के दौरान जिले के खरीद के लिए चयनित 142 पैक्स में से 15 पैक्स और एक व्यापार मंडल ने बंपर धान की खरीद की है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संजीव कुमार ने गड़बड़ी की आशंका को लेकर अधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित कर जांच करने का आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने जारी पत्र में कहा है कि धान खरीद का अब अंत होनेवाला है.
बावजूद इसके पिछले सात दिनों के दौरान आरा प्रखंड के हसनपुरा पैक्स द्वारा 195.7 एमटी, उदवंतनगर प्रखंड के एरौरा पैक्स द्वारा 362.96 एमटी, संदेश प्रखंड के खंडौल पैक्स द्वारा 130.08 एमटी, अगिआंव प्रखंड के खोपिड़ा पैक्स द्वारा 154 एमटी, करवासीन पैक्स द्वारा 175 एमटी, सहार प्रखंड के बरुही पैक्स द्वारा 144 एमटी, पनवारी पैक्स द्वारा 83 एमटी, जगदीशपुर प्रखंड के शिवपुर पैक्स द्वारा 165 एमटी, सेंदहां पैक्स द्वारा 260 एमटी तथा पीरो प्रखंड के बरांव पैक्स द्वारा 241 एमटी, तार पैक्स द्वारा 365 एमटी तथा व्यापार मंडल द्वारा 239 एमटी का बंपर मात्रा में धान की खरीद की गयी है.
, जो धान की खरीद अपने आप में गड़बड़ी की आशंका को जाहिर कर रहा है.
जांच करने पहुंची टीम : जिलाधिकारी ने आरा और उदवंतनगर प्रखंड के पैक्स की जांच के लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर आरा को अधिकृत किया था. जबकि अगिआंव और संदेश प्रखंड के पैक्स के जांच के लिए जिला प्रबंधक एसएफसी को नामित किया गया था.
वहीं सहार प्रखंड के जांच के लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पीरो, जगदीशपुर प्रखंड के जांच के लिए एसडीओ पीरो, चरपोखरी प्रखंड के जांच के लिए उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर आरा, तरारी प्रखंड के जांच के लिए एसडीओ जगदीशपुर तथा पीरो प्रखंड के जांच के लिए उप समाहर्ता भूमि सुधार पीरो को जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. डीएम के आदेश पर अधिकारियों ने अपने-अपने प्रखंड के पैक्स के धान खरीद से संबंधित सभी कागजात की एक-एक कर जांच की.
सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान कई चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं, जिनकी अब तक जांच पदाधिकारियों द्वारा गोपनीयता के लिहाज से ओपेन नहीं किया जा रहा है लेकिन इस दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है.
विदित हो कि जिले में जिला प्रशासन द्वारा 142 पैक्स और व्यापार मंडलों को मिलाकर धान खरीद करने के लिए समितियों का चयन किया गया था, जिसमें 135 पैक्स के को-ऑपरेटिव बैंकों द्वारा कैश क्रेडिट स्वीकृत किया गया है. वहीं इन पैक्स को 5895.72 लाख रुपये कैश क्रेडिट के रूप में दिया गया है.
5104 किसानों से अबतक हुई धान की खरीद : जिले में पैक्स द्वारा 5104 किसानों से 29 अप्रैल तक 39851 एमटी धान की खरीद की गयी है, जिसमें 4342 किसानों के बैंक खाताें में पैक्स द्वारा धान खरीद मूल्य की राशि आरटीजीएस कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement