19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव में 4130 वाहनों की पड़ेगी जरूरत

आरा : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला वाहन कोषांग तैयारी में जुट गया है. आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहन कोषांग को करीब 4130 वाहनों की जरूरत पड़ेगी. वाहन कोषांग बंदोबस्त कार्यालय में संचालित हो रहा है. कोषांग में पर्याप्त संख्या में अधिकारी और कर्मचारी की भी प्रतिनियुक्त की गयी […]

आरा : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला वाहन कोषांग तैयारी में जुट गया है. आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहन कोषांग को करीब 4130 वाहनों की जरूरत पड़ेगी. वाहन कोषांग बंदोबस्त कार्यालय में संचालित हो रहा है. कोषांग में पर्याप्त संख्या में अधिकारी और कर्मचारी की भी प्रतिनियुक्त की गयी है.

पिछले लोकसभा चुनाव के वाहन कोषांग में पेट्रोल पंप मालिक और ट्रक मालिकों की राशि बकाया है. इस संबंध में जिला परिवहन कोषांग द्वारा ऐसे लोगों से बिल विपत्र और साक्ष्य के साथ कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है. चुनाव को लेकर वाहनों की धर-पकड़ मई से शुरू हो जायेगी.
इस बीच कोषांग द्वारा भाड़े पर वाहन अधिगृहीत किया जायेगा. लोकसभा चुनाव में मोटरसाइिकल, ऑटो रिक्शा, मैजिक, ट्रक, जीप, बोलेरो, जाइलो स्काॅर्पियो, ट्रैक्टर, सिटी राइड, मिनी बस, बस सहित विभिन्न प्रकार के करीब 4130 वाहनों का अधिग्रहण किया जायेगा.
मोटरसाइिकल 100, ऑटो रिक्शा 99, मैजिक 160, ट्रक व जीप 680, बोलेरो 940, बोलेरो वातानुकूलित 10, जाइलो स्काॅर्पियो या इनोवा वातानुकूलित 15, ट्रैक्टर 710, मैक्सी/सिटी राइड 310, मिनी बस 250, बस 100, बड़ी बस 52, मालवाहक वाहनों की कुल संख्या 704 सहित 4130 वाहनों को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा.
चुनाव में बस को मिलेंगे "2850
चुनाव कार्य में लगाये जानेवाले वाहनों के आयोग द्वारा दर निर्धारित कर दी गयी है. इस दर के अनुसार ही वाहनों के दैनिक मुआवजे की राशि का भुगतान किया जायेगा. बस को प्रतिदिन 2850 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा.
छोटी बस को 2600 रुपये की दर से, मिनी बस को 1950 रुपये की दर से, मैक्सी या सिटी राइड को 1500 रुपये की दर से, छोटी कार को 800 रुपये , छोटी कार वातानुकूलित को 900 रुपये, जीप 900 रुपये, बोलेरो 1000 रुपये, बोलेरो वातानुकूलित 1200 रुपये, जाइलो वातानुकूलित 1600 रुपये, इनोवा वातानुकूलित 1700 रुपये, मैजिक 750 रुपये, ऑटो रिक्शा 500 रुपये, मोटरसाइकिल 250 रुपये, भारी मालवाहक छह चक्का यान 1950 रुपये, 10 चक्का यान 2470 रुपये, 10 चक्काें से अधिक 2600 रुपये, मध्यम मालवाहक ट्रक 1300 रुपये, हलका मालवाहक 715 रुपये, डिलिवरी वैन को 1100 रुपये, ट्रैक्टर 800 रुपये तथा इ-रिक्शा 600 रुपये की दर से प्रतिदिन इंधन के अतिरिक्त देय होगा.
मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन आज
पीरो. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में आज शुक्रवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व नाम सुधार से संबंधित आवेदन लिए जायेंगे.
पीरो एसडीओ सुनील कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव से पहले विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप में संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ को उपस्थित रहने का निर्देश दे दिया गया है.
एसडीओ के अनुसार इस कैंप में 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले वैसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, वे अपना आवेदन बीएलओ के पास जमा करायेंगे. इसके अलावा मतदाता सूची से नाम विलोपित करने और सुधार के लिए भी आवेदन लिए जायेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव को जिले में 100 प्रतिशत सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें