Advertisement
पेड न्यूज पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर : डीएम
आरा : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजीव कुमार और पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने सोमवार को एक संयुक्त प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सातवें चरण के […]
आरा : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजीव कुमार और पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने सोमवार को एक संयुक्त प्रेसवार्ता की.
प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सातवें चरण के तहत 19 मई को वोट डाले जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी की जायेगी. इसके साथ ही आरा लोकसभा सीट के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिला का कार्य शुरू हो जायेगा. 29 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिला कर सकेंगे.
प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की समीक्षा 30 अप्रैल को की जायेगी. वहीं प्रत्याशी दो मई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. मतगणना 23 मई को होगी. डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिले में 21 फ्लाइंग स्क्वायर्ड को तैनात किया गया है.
इनको सख्ती से आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन कराने को कहा गया है. वहीं पेड न्यूज पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इसको लेकर एक कोषांग गठित किया गया है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशांक शुभांकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी निवेदिता सिन्हा, डीएम के ओएसडी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.
मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती : डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित करायी जायेगी. इसको लेकर मतदान केंद्रों के संख्या के अनुरूप आयोग से अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों को मुहैया कराने के लिए अधियाचना की जायेगी. अधिकारी द्वय ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की फूलप्रुफ व्यवस्था होगी.
153 किन्नर भी डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव में इस बार 20 लाख 55 हजार 316 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें पुरुष 11 लाख 25 हजार 328 मतदाता और महिला नौ लाख 29 हजार 835 मतदाता शामिल हैं.
वहीं 153 किन्नर मतदाता भी शामिल हैं. 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र में कुल 279906 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष 151951, महिला 127870 और किन्नर 85 मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार 193 बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में 300401 वोटर वोट डालेंगे, जिनमें पुरुष 167151, महिला 133243 तथा किन्नर सात वोटर शामिल हैं.
194 आरा विधानसभा क्षेत्र में 322404 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष 176221, महिला 146165 और किन्नर 18 मतदाता शामिल हैं. 195 अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में 259650 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष 141149 महिला 118496 तथा किन्नर पांच मतदाता शामिल हैं.
196 तरारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 293747 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष 158859, महिला 134876 तथा किन्नर 12 मतदाता शामिल हैं. 197 जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में 295363 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष 160159, महिला 135188 तथा किन्नर 16 शामिल हैं. 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 303845 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष 169838, महिला 133997 तथा किन्नर 10 मतदाता शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement