Advertisement
बरात में फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत
बिहिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में शुक्रवार की शाम बरात के दौरान की जा रही फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. बिहिया थानाध्यक्ष मो शहूद अख्तर अंसारी ने बताया कि मृतक का नाम ब्रजेश दूबे (35 वर्ष) है जो कि शाहपुर थाना क्षेत्र के साहोडीह निवासी स्व. […]
बिहिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में शुक्रवार की शाम बरात के दौरान की जा रही फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. बिहिया थानाध्यक्ष मो शहूद अख्तर अंसारी ने बताया कि मृतक का नाम ब्रजेश दूबे (35 वर्ष) है जो कि शाहपुर थाना क्षेत्र के साहोडीह निवासी स्व. दखल दूबे का पुत्र था.
जानकारी के अनुसार जमुआ गांव निवासी नंदकुमार ओझा की नातिन व संतोष ओझा की पुत्री की शादी को लेकर गजराजगंज ओपी के महुली गांव से जमुआ में बरात आयी हुई थी. बरात के दौरान जयमाल हो रहा था.
बताया जाता है कि इस दौरान बरात में आया हुआ एक युवक पिस्टल से फायरिंग करने लगा. पहली गोली फायर करने के बाद दूसरी गोली पिस्टल मे ही फंस गयी जो वह पिस्टल की नली खोलकर चेक करने के बाद पुनः फायर किया. इसी क्रम में गोली संतोष ओझा के फुफेरा भाई ब्रजेश दूबे की कनपटी पर जा लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी.
आनन-फानन में लोगों द्वारा जख्मी युवक को बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त युवक की मौत अस्पताल में लाने के पूर्व ही हो चुकी थी. युवक की मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया.
घटना को लेकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव अभी प्राप्त नहीं हुआ है. बताया जाता है कि उक्त युवक कोलकाता में अपनी पत्नी के साथ रहता था तथा वर्तमान में उसकी पत्नी कोलकाता में ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement