11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे

जगदीशपुर : नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वार्षिक बजट 2019-20 पर विशेष रूप से चर्चा हुई. चर्चा के बाद कुल 60 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया. इसमें कुल 26 लाख, 80 हजार रुपये का लाभ बजट बनाया गया. उक्त बजट में प्रधानमंत्री […]

जगदीशपुर : नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वार्षिक बजट 2019-20 पर विशेष रूप से चर्चा हुई. चर्चा के बाद कुल 60 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया.
इसमें कुल 26 लाख, 80 हजार रुपये का लाभ बजट बनाया गया. उक्त बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कुल 17 करोड़, 40 हजार रुपये, स्वच्छ भारत मिशन के लिए चार करोड़ रुपये, पथ, पुलिया एवं नाली निर्माण कार्य के लिए आठ करोड़, 50 लाख रुपये, सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ रुपये, लाइट के लिए 60 लाख रुपये एवं इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न कार्य के लिए बजट में शामिल है.
मुख्य पार्षद द्वारा बताया गया कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री की अध्यक्षता में 17 जनवरी को बजट तैयारी के लिए पटना में एक बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें उप मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में बजट तैयार किया गया है. मुख्य पार्षद ने कहा कि उक्त बजट को अब नियमानुसार प्रस्ताव सहित नगर विकास एवं आवास विभाग को समर्पित किया जायेगा.
बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी विजय नारायण पाठक, उप मुख्य पार्षद अर्जुन प्रसाद, वार्ड पार्षद सुमीता देवी, शशि कमल, उमा देवी, अनपूर्णा देवी, संजय पासवान, रंजीत राज, कमरुन निशा, डौली देवी, रवींद्र चाौधरी, गंगाजली देवी, सरोज देवी, धनुपरा देवी, रीता कुमारी, संतोष कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डॉ राजेंद्र बाबू सभी के रहे हैं प्रेरणास्रोत : डीएस
आरा. गांव-गरीब चेतना मंत्र द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी गयी. मंच के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा सहित उपस्थित लोगों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया गया.
अपने संबोधन में डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि राजेंद्र बाबू हमलोगों के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं. दंत चिकित्सक डॉ प्रतीक ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद देश की आजादी की लड़ाई में अगली पंक्ति के नेताओं में एक थे.
डॉ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि राजेंद्र बाबू संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष थे. संविधान निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. प्रो फुलेश्वर सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रसाद की शिक्षा व हिंदी के विकास में उनका अहम योगदान रहा है. वे आजीवन पटना विवि के सीनेट व सिंडीकेट के सदस्य रहे हैं.
इस अवसर पर कौशल किशोर, निर्मल सिंह सकरवार, कन्हैया उर्फ प्रदुम्मन, मनोज कुमार गुप्ता, सत्य प्रकाश यादव, अजय यादव, राहुल जी, अजय कुमार, मनोज कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, द्वारिका ठाकुर, मो आजाद, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें