23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के सम्मान में युवाओं ने किया रक्तदान

जगदीशपुर : आतंक और नफरत के खिलाफ अमन एवं एकजुटता के लिए और शहीदों के सम्मान में युवाओं ने बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. दुलौर स्थित राजेंद्र हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े युवाओं ने भाग लिया. इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखा. शिविर की शुरुआत पुलवामा […]

जगदीशपुर : आतंक और नफरत के खिलाफ अमन एवं एकजुटता के लिए और शहीदों के सम्मान में युवाओं ने बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. दुलौर स्थित राजेंद्र हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े युवाओं ने भाग लिया. इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखा. शिविर की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ प्रारंभ हुई.
शहीदों के चित्र के सामने दीप जलाकर और पुष्प चढ़ाकर करते हुए हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी धर्मेंद्र भारती, राजद नेता गोरखनाथ सिंह, सूरज राठी, जदयू नेता मिलिंद चौधरी, रंजन सिंह समेत कई युवाओं ने आतंकवाद को खत्म करने की बात कही. शिविर का नेतृत्व करते हुए डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमलोगों को भारतीय सेना में जाने का अवसर तो नहीं मिला लेकिन जवानों की शहादत दिल को मर्माहत कर रही है. देश सेवा के कई माध्यम हो सकते हैं, जिसमें ईमानदारी से किसी भी कार्य के प्रति समर्पित होना, सामाजिक जीवन में लोगों की सेवा करना,
जरूरतमंदों के साथ खड़ा होना आदि शामिल है. इस मौके पर 25 युवाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालों में जदयू प्रखंड प्रवक्ता मिलिंद चौधरी, रामनवमी समिति के सचिव मोहित राज, कुलदीप पटवा, प्रभात जी, भास्कर चौबे, राहुल रंजन, शिवम कुमार गुप्ता, आदित्य प्रकाश, संजय कुमार शाह, राजीव कुमार सिंह, भोला जी, टिंकू सिंह, अभिनाश सिंह, अमर चौबे, लव कुश शर्मा, नीतीश कुमार, संतोष कुमार राजीव रंजन थे.
वहीं रक्तदान कर रहे लोगों ने बताया कि रक्तदान रूपी आहुति देकर ईश्वर से उन शहीदों की आत्माओं के लिए यही प्रार्थना करेंगे कि उनके कातिलों को कड़ी-से-कड़ी सजा मिले. इस मौके पर संजय भारती, पंकज कुमार, रंजन सिंह, कुंदन चौबे, अमन राज, अभिनाश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
दीप जलाकर लोगों ने मनायी खुशी
सहार : भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकवादियों पर की गयी कार्रवाई को लेकर प्रखंड क्षेत्र में जश्न का माहौल कायम है. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कमल ज्योति कार्यक्रम के तहत एक दीप शहीदों के नाम जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान कौरनडिहरी काली स्थान पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केशव प्रसाद सिंह, मुखिया विनोद राय, रामजीत राय, गुप्तेश्वर राय, नंदलाल मिश्रा, अंकुश कुमार, नितेश कुमार, भारद्वाज शुभम, सुजीत कुमार गुलजारपुर में रवींद्र राय, उमेश केसरी, सहार में विमल मौआर व पंकज केसरी, करवासीन में राजेश राय, पेरहाप में मुखिया सतीश शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने हर घर पर दीप जलाकर दीपावली मनायी.
कौरनडिहरी में श्रेष्ठ समाज के बैनर तले शहीद जवानों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया. दीप व मोमबत्ती जलाकर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान आदित्य भारद्वाज, विष्णुदत्त पाठक, शिवदत्त पाठक, राधेश्याम सिंह, शंकर सिंह, बिनकटेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
विजय जुलूस निकाल प्रधानमंत्री को दी बधाई : संदेश. सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता पर भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री श्वेता सिंह के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी गयी. इसके उपरांत संदेश चौक पर शहीद जवानों की श्रद्धांजलि में एक दीप जलाया गया.
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, हरिनारायण गुप्ता, रामकिशोर गुप्ता, बबलू खान, रंधीर कुमार, श्रीकांत चौधरी, विकास निषाद, मनोज निषाद सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें