आरा : आरा-सहार मुख्य मार्ग उदवंतनगर थाना क्षेत्र जयनगर और बेलाउर गांव के समीप वाहनों से अवैध वसूली कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. उनके पास से एक कट्टा, मोबाइल तथा 610 रुपये बरामद किये गये. हालांकि पुलिस को चकमा देकर छह बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस ने सबसे पहले जयनगर के समीप अवैध वसूली कर रहे एक बदमाश रंजय कुमार बिंद को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से पुलिस ने 270 रुपये बरामद किये.
जबकि इसी गांव के काइ तेली, राजा राम, भोला यादव तथा विष्णु यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने बेलाउर बंगला के समीप अवैध वसूली करते एक बदमाश को धर दबोचा, जिसके पास से पुलिस ने एक कट्टा व एक गोली बरामद की है. जबकि पुलिस को चकमा देकर दो लोग फरार हो गये.
पकड़ा गया आरोपित बेलाउर गांव निवासी जितेंद्र कुमार बताया जाता है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में उदवंतनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गयी है