आरा : पीरो बाजार में बाइक पर हेलमेट लगाकर आये दो अपराधियों ने एक मॉल में लूटपाट की. साथ ही छह लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने का धमकी भी दी है. घटना रविवार की शाम की है.
बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो अपराधी आये और गार्ड को धक्का देकर मॉल में घुस गये. अपराधियों ने कैश काउंटर से हथियार के बल पर 50 हजार रुपये लूट लिया. इस दौरान अपराधी मॉल में स्थित मैनेजर और कई कर्मचारियों के मोबाइल भी लेते गये. जाते-जाते अपराधियों ने मैनेजर से छह लाख रुपये रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की.
