आरा : भोजपुर पुलिस ने हथियार तस्करी के मामले में एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किये हैं. इस मामले में पांच तस्करों की गिरफ्तारी की गयी है. इनका कनेक्शन जिले के बड़े अपराधियों से भी है, जिनके लिए वह हथियार की सप्लाई करते थे.
रविवार को प्रेस वार्ता में भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार ने यह जानकारी दी. इस मामले में पांच तस्करों नवादा थाने के पीर बाबा मोड़ निवासी विद्यानंद मिश्रा के पुत्र अभिजीत उर्फ हॉबी, उनके भाई आकाश कुमार, बड़हरा थाने के नथमलपुर गांव निवासी दीपक सिंह, कृष्णगढ़ थाने के सरैंया गांव निवासी विकास कुमार तथा नवादा थाने की हाउसिंग कॉलोनी निवासी सागर तिवारी को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से एक 30.06 राइफल, दो नाइन एमएम पिस्टल, दो 7.65 की पिस्टल, एक कट्टा,10 पिस्टल की मैग्जिन, 26 कारतूस तथा एक लाख 40 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि मामले में अभी कई लोगों पर गाज गिर सकती है. इस गिरोह से संबंध रखने वाले कई लोग रडार पर है. जांच चल रही है.