आरा : भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू बाबू बाजार स्थित भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय में जहरीला गैस फैलने से लगभग 50 से ऊपर छात्रा बेहोश हो गयी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय व स्कूल प्रशासन की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. घटना बाबू बाजार स्थित भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय की है.
घटना उस समय हुई जब स्कूल में सभी छात्राएं पढ़ रही थी. इसी क्रम में स्कूल के बगल में स्थित गीता इलेक्ट्रोनिक्स के प्रोपराइटर का मकान है, जहां उनका बैट्री का गोदाम है. रद्दी बैट्रियों को कबाड़ी के हाथों बेचने के लिए बैट्री का एसीड और पानी नाली में गिरा दिया, जिसके बाद वह गैस बनकर स्कूल कैंपस में चला गया. कुछ ही देर बाद एक-एक कर सभी छात्रा बीमार होने लगी. जैसे ही छात्रा बेहोश हुई. पूरे स्कूल परिसर में खलबली मच गयी. आनन-फानन में इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी और नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना सदर अस्पताल के अधीक्षक को देकर एंबुलेंस मंगवाया गया और छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इधर पुलिस पूरे घटना स्थल की जांच में जुट गयी है. अस्पताल में इलाज को लेकर परिजनों ने जम कर हंगामा भी मचाया. मौके से बैट्री के उपकरण बरामद किये गये. 16 छात्राओं की हालत गंभीर हो गयी. जिनको अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. वहीं मामुली रूप से बीमार छात्राओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
इस संबंध में भोजपुर सिविल सर्जन डॉ जगदीश सिंह ने बताया कि सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर है. सभी लोगों का इलाज अस्पताल में कराया गया. जहरीला गैस के कारण सभी छात्रा बीमार हुई है. इधर इस मामले में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि स्कूल के तरफ से आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.