आरती में शामिल होने के लिए घर से पहुंचे थे मंदिर
Advertisement
जंगली शिव मंदिर के पोखरे में डूबने से दो बच्चों की मौत
आरती में शामिल होने के लिए घर से पहुंचे थे मंदिर डुमरांव : मंगलवार की देर शाम स्थानीय जंगलीनाथ शिव मंदिर के पोखरे में दो किशोरों की मौत स्नान करने के दौरान हो गयी. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने यह घटना देखा तो शोरगुल मचाया. मंदिर में मौजूद लोगों ने इसकी तत्काल सूचना डुमरांव पुलिस […]
डुमरांव : मंगलवार की देर शाम स्थानीय जंगलीनाथ शिव मंदिर के पोखरे में दो किशोरों की मौत स्नान करने के दौरान हो गयी. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने यह घटना देखा तो शोरगुल मचाया. मंदिर में मौजूद लोगों ने इसकी तत्काल सूचना डुमरांव पुलिस को दी. पुलिस ने आलाधिकारियों को सूचना देकर गोताखोरों को भेजने की बात कही. थोड़ी ही देर में तालाब के समीप स्थानीय पुलिस सहित सीओ सुमंतनाथ पहुंचे तब तक स्थानीय लोग तालाब में उतर कर बच्चों की खोजबीन में जुटे थे.
दोनों किशोर जंगलीनाथ मंदिर में शाम को होनेवाली आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. घटना की सूचना जैसे ही भक्तों के बीच पहुंची, मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. शाम को होनेवाली आरती सादगी तरीके से की गयी. दोनों मृतक किशोरों की पहचान स्टेशन रोड निवासी संतोष मिश्रा के पुत्र उत्तम मिश्रा और भगवान शर्मा के पुत्र आदित्य उर्फ अनुज कुमार के रूप में की गयी है. गोताखोरों ने करीब एक घंटे बाद दोनों किशोरों के शवों को बाहर निकाला.
जैसे ही शव बाहर निकले स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को लेकर तत्काल निजी अस्पताल में गयी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही दोनों किशोरों के परिजन अस्पताल परिसर में पहुंच गये. घटना के बाद दोनों किशोरों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों किशोरों की मौत पोखरे में स्नान करने के दौरान डूबने से हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement