खेत में पानी जमा होने से सड़ रहे धान का बिचड़ा
Advertisement
मुआवजे को लेकर किसानों ने जाम की सड़क
खेत में पानी जमा होने से सड़ रहे धान का बिचड़ा जाम लगने के कारण सड़क की दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार आरा/गड़हनी : जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बंगवा गांव में पानी के जलजमाव हो जाने से हो रही बर्बाद फसल को लेकर मंगलवार को किसानों का गुस्सा फुट पड़ा. आक्रोशित […]
जाम लगने के कारण सड़क की दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार
आरा/गड़हनी : जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बंगवा गांव में पानी के जलजमाव हो जाने से हो रही बर्बाद फसल को लेकर मंगलवार को किसानों का गुस्सा फुट पड़ा. आक्रोशित लोग आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को बंगवा गांव के समीप सड़क पर उतरकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने यातायात को अवरुद्ध करते हुए पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे, बाद में कार्यपालक अभियंता के पहुंचने और आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त हुआ. सुबह साढ़े आठ बजे से ही किसान सड़क पर उतर गये थे. जाम लगभग डेढ़ बजे तक लगा रहा. जाम लगने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं.
बता दें कि लगातार बारिश से सैकड़ों एकड़ खेत में जलजमाव होने से धान की फसल बर्बाद होने लगी है, जिससे गुस्साये किसानों ने आरा-सासाराम मुख्य सड़क को जाम कर दिया तथा प्रदर्शन करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी के आदेश पर लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार मंजुल धरना स्थल पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया गया. कार्यपालक अभियंता ने जलजमाव का निरीक्षण किया और जल्द- से- जल्द उसका निष्पादन कराने को कहा, जिसके बाद जाम हटाया गया. आक्रोशित किसानों का एक सप्ताह पहले ही गड़हनी बीडीओ सह सीओ व डीडीसी को आवेदन देकर जलजमाव से अवगत कराया गया था, लेकिन इस समस्या को निराकरण नहीं किया गया, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना था कि बगवां में जलनिकासी का दो करहा है. एक गांव के पूरब व एक पश्चिम में है, जो लोगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया. उसको साफ कराया जाये व दूसरा लभुआनी रोड में नाला डाला जाये.
जब तक ये दोनों समस्या को निबटाया नहीं जायेगा तब तक जलजमाव की समस्या आते ही रहेगा और किसानों की समस्या ज्यों-की- त्यों बनी रहेगी. काफी दिन पानी लगने से खेत में लगा धान का बिचड़ा भी अब सड़ चुका है. किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ा हो गयी है कि अब खेत में बिचड़ा कैसे डाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement