17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहर के पानी में डूबने से युवक की मौत

खेत में बीज रख कर घर लौट रहा था भुनेश्वर यादव बिहिया : थाना क्षेत्र के समरदह गांव में मंगलवार की दोपहर गांव के समीप स्थित आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक का नाम भुनेश्वर कुमार यादव (20 वर्ष) है जो कि समरदह गांव निवासी शिशुपाल यादव का पुत्र […]

खेत में बीज रख कर घर लौट रहा था भुनेश्वर यादव

बिहिया : थाना क्षेत्र के समरदह गांव में मंगलवार की दोपहर गांव के समीप स्थित आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक का नाम भुनेश्वर कुमार यादव (20 वर्ष) है जो कि समरदह गांव निवासी शिशुपाल यादव का पुत्र था. मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त युवक खेत जोतने के लिए घर से बीज लेकर खेत पर गया था.
खेत में बीज रखकर वापस आने के दौरान रास्ते में पड़नेवाले बरसाती पानी से लबालब भरे आहर में अपना हाथ-पैर धो रहा था. इसी क्रम में पैर फिसल जाने से वह आहर में जा गिरा और पानी में डूब गया. घटना को देखकर आसपास के खेतों में काम करनेवाले ग्रामीणों ने आहर से युवक को निकालने का भरसक प्रयास किया परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पायी. ग्रामीणों की काफी खोजबीन करने पर लगभग 45 मिनटों के बाद युवक को नदी से निकालकर बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि युवक स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था और आरा में रहकर तैयारी करता था.
दो दिन पूर्व ही घर आया था कि यह हादसा हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें