परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
Advertisement
संदेहास्पद स्थिति में कंप्यूटर कोचिंग संचालक की मौत
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका आरा/संदेश: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अहपुरा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए संदेश थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर कई तरह […]
आरा/संदेश: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अहपुरा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए संदेश थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. परिजनों के अनुसार इसकी हत्या खाने में जहर देकर मारने की आशंका व्यक्त की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान 21 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ चंदन कुमार के रूप में की गयी है, जो अहपुरा गांव निवासी विनय सिंह के पुत्र है. बताया जा रहा है कि राहुल अखगांव बाजार के पास बचरी मौल के आसपास एक माह पूर्व से किराये पर कमरा लेकर कंप्यूटर कोचिंग सेंटर चलता था. इसके पूर्व संदेश में कंप्यूटर कोचिंग चलाता था.
मृतक की मां प्रभावती देवी के अनुसार राहुल शुक्रवार की शाम कोचिंग सेंटर से घर आया हुआ था कि नारायणपुर गांव के किसी दोस्त ने मोबाइल पर फोन कर कहा कि जल्द आओ सब तैयार है तो राहुल ने बोला कि प्याज काट लिये हो, कहकर कपड़ा पहनकर घर से अपने चार पहिया वाहन पर घर से छोटा एक गैस सिलिंडर लिया और चला गया. शनिवार की सुबह घर पर फोन आया कि मैं हेमंत नारायणपुर से बोल रहा हूं.
राहुल का बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो गया है. जल्दी से राहुल की मां को भेज दीजिएगा. कुछ ही देर बाद एक मोटरसाइकिल से कोई आया और हमको लेकर चला गया. अखगांव पहुंचा तो मैं बोली कि कहां है राहुल तो थोड़ा देर बाद किसी से फोन पर बात कर कहा कि चलिये घर राहुल घर पहुंच जायेगा और घर पहुंचा कर वो भाग गया. इसी बीच दोपहर में दो युवक एक मोटरसाइकिल से राहुल की लाश लेकर घर पर आया, जिसमें एक छोड़कर भाग गया है, वहीं पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक को नारायणपुर गांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में संदेश थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement