17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा : गैंगरेप व हत्या मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम

आरा/अगिआंव : पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुल के समीप सोमवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल मचाया. आक्रोशित लोग महादलित महिला के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे थे. साथ ही गरीब परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. […]

आरा/अगिआंव : पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुल के समीप सोमवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल मचाया. आक्रोशित लोग महादलित महिला के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे थे.
साथ ही गरीब परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि चार लाख रुपया तथा पारिवारिक लाभ के रूप में 20 हजार रुपये का चेक देने के बाद मामला शांत हुआ.
जाम को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. लगभग पांच घंटे तक जाम लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बता दें कि खोपिरा गांव निवासी नंद कुमार मुसहर की पत्नी काजल देवी के साथ तीन की संख्या में शराब की नशे में धुत लोगों ने गैंगरेप किया था.
गैंगरेप के दौरान विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गयी थी और घटना को अंजाम देने के बाद उसे खेत में फेंक कर भाग गये थे. रविवार की सुबह पुलिस ने मनियछ गांव से खून से लथपथ काजल को बेहोशी की हालत में बरामद किया था और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
घटना से गुस्साये लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम किया. बाद में प्रशासन के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही अगिआंव सर्किल इंस्पेक्टर बुंदी लाल मांझी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया.
इस दौरान मौके पर गड़हनी थाना, पवना थाना, नारायणपुर थाना दलबल के साथ उपस्थित थे. जाम करनेवाले लोगों में प्रखंड सचिव रघुवर पासवान, माले नेता मनोज मंजिल, भोला यादव, देवकुमार यादव, दशई राम, मुखिया विनोद चौधरी, अजय मेहता, नगेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें