दानापुर रेलखंड की दो अलग- अलग जगहों पर हुआ हादसा
Advertisement
ट्रेन से कटकर कोचिंग संचालक व महिला की मौत
दानापुर रेलखंड की दो अलग- अलग जगहों पर हुआ हादसा नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज के समीप कोचिंग चलाता था युवक आरा : दानापुर रेलखंड की दो अलग- अलग जगहों पर सोमवार को हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात महिला और एक कोचिंग संचालक की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को अपने […]
नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज के समीप कोचिंग चलाता था युवक
आरा : दानापुर रेलखंड की दो अलग- अलग जगहों पर सोमवार को हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात महिला और एक कोचिंग संचालक की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पहली घटना जगजीवन हाल्ट के समीप हुई, जहां चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक कोचिंग संचालक की मौत हो गयी. कोचिंग संचालक की पहचान अरुण कुमार सिंह के रूप में की गयी, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी स्व बृज बिहारी सिंह का पुत्र था. बताया जा रहा है कि अरुण कुमार सिंह सोमवार की दोपहर कोचिंग चलाने के बाद चोराई गांव गये हुए थे. चोराई गांव में एक पंडित से मिलकर लौट रहा थे.
जगजीवन हाल्ट के समीप ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गये, जहां घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर कुल्हड़िया स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला की पहचान अभी नहीं हो पायी है. पुलिस शिनाख्त में जुट गयी है.
कोचिंग संचालक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम : जैसे ही कोचिंग संचालक अरुण कुमार सिंह की मौत की सूचना उनके परिजनों को मिली, पूरे घर में कोहराम मच गया. घर में मातमी सन्नाटा पसर गया. सूचना मिलते ही कोचिंग संचालक के कई छात्र भी मौके पर पहुंच गये. बताया जा रहा है कि अरुण कुमार सिंह अंग्रेजी के शिक्षक थे. आरा शहर में उनका नाम था. घटना के बाद उनकी पत्नी मृदुला सिंह तथा दो बच्चे आदर्श और उत्कर्ष का रोते- रोते बुरा हाल था.
सीमेंट से लदा ट्रक गड्ढे में पलटा बाल-बाल बचे चालक व खलासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement