आरा/बड़हरा : बीते वर्ष बड़हरा थाना परिसर को जलाने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बीते वर्ष 5 मार्च, 2017 छेना तत्वा द्वारा थाना परिसर से कूद कर जान दे दी गयी थी. इसके बाद बड़हरा में आक्रोशित लोगों ने बवाल मचाया था. इस दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा थाना परिसर को जला दिया गया था. साथ ही तोड़फोड़ भी की गयी थी. बता दे कि छेना ततवा को शराब के नशे में धुत पुलिस ने गिरफ्तार किया था,
जिसके बाद छेना ततवा ने थाना परिसर की छत से कूद कर जान दे दी थी. इस घटना को लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष सुदेह कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था. घटना को लेकर काफी बवाल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने सौ से उपर लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया था, जिसमें कई गिरफ्तारियां भी हुई थीं. इस मामले में कई सफेदपोशों का भी नाम सामने आया था. पुलिस ने फरार अभियुक्तों को गुरुवार की रात्रि छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपितों में पडरिया गांव के बबन राम, हरेकृष्णा राम, बड़हरा गांव के वीर बहादुर राम, दीपक प्रसाद, मोहन दुसाध, मुन मुन रजक और सेमरीया गांव के गणेश बीन, लालू बीन व रामबाबू बीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.