भोजपुर : बिहार के भोजपुर में चरपोखारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मशार करने देने वाला मामला में आया है, जहां पड़ोस के ही एक युवक ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के अंजाम देने वाले आरोपित चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात बच्ची अपने छत पर सोई हुई थी. उसकी घर में शादी है. हल्दी की रश्म रविवार को ही था. इसे लेकर सभी लोग छत से नीचे चले गये और सोयी हुई बच्ची को छत पर ही परिवार के लोगों ने छोड़ दिया. इसी बीच मौका पाकर हैवानियत की हदें पार करते हुए बगल के ही रिश्ते में चाचा लगने वला नरेश राम के पुत्र संजय राम ने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची की रोने व चीखने की आवाजें सुन परिजन जब छत पर गये, तो घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था.
इसके बाद बच्ची ने परिवार वाले से सारी बाते बतायी. इसके बाद बच्ची के पिता के बयान पर ने संजय राम के खिलाफ दुष्कर्म किये जाना का मामला चरपोखरी थाना में दर्ज कराया. पुलिस ने तत्वरित करवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. चारपोखरी थानाध्यक्ष विश्वजीत ने बताया कि पीड़ित बच्ची का मेडकिल जांच के लिए भेजा गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें… बिहार : गया में शराब के नशे में रंगरेलियां मनाते होटल से दाे युवतियों समेत 9 पकड़ाये