बैठक से भाग लेकर बाइक पर सवार होकर बेटे के साथ जा रही थी सेविका
Advertisement
अनियंत्रित ट्रक के धक्के से आंगनबाड़ी सेविका की मौत
बैठक से भाग लेकर बाइक पर सवार होकर बेटे के साथ जा रही थी सेविका आरा : नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप गुरुवार की शाम अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. घटना […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप गुरुवार की शाम अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नवादा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत महिला आंगनबाड़ी सेविका की पहचान माया देवी के रूप में की गयी, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका है, जो धमार गांव निवासी किशोर रजक की पत्नी है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी सेविका माया देवी मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय से मीटिंग कर अपने गांव अपने पुत्र दीपु बैठा के साथ बाइक से जा रही थीं,
तभी चंदवा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया, जिससे महिला गिर गयी. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रकचालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
महिला के मौत के बाद घर में मातम, परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल: मृतका आंगनबाड़ी सेविका माया देवी की दो पुत्र दीपू और मुकेश है तथा दो पुत्रियां पूजा और सिकू हैं. पूजा की शादी हो चुकी है. महिला की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है. वहीं पुत्र और पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पाकर कई रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंच गये और परिजनों को ढांढस बंधाने लगे.
बेटे के आंखों के सामने मां की हो गयी मौत : बाइक के आमने-सामने टक्कर में महिला गिरकर जख्मी हो गयी. अभी महिला का बेटा गाड़ी रोक कर कुछ समझ पाता इसी बीच पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. बेटे की आंखों के सामने मां की मौत हो गयी. घटना के बाद महिला का पुत्र दीपू दहाड़ मार कर रोने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement