आरा : लगातार पड़ रही प्रचंड गर्मी की वजह से 25 जून तक प्राथमिक व मध्य विद्यालय बंद रहेंगे. इस दौरान शिक्षक व कर्मचारियों को स्कूल में जाकर ड्यूटी बजानी होगी.
पूर्व में घोषित टाइमिंग को आगे बढ़ाया गया है ताकि पड़ रही प्रचंड गर्मी से बच्चों को बचाया जा सके. जिलाधिकारी संजीव कुमार के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी अवनिंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध आदेश जारी कर दिया गया है. यह आदेश जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लिए एक साथ लागू किया गया है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आदेश का पालन नहीं करनेवाले पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं कक्षा नौ से इंटर तक पढ़ाई मॉर्निंग में चलती रहेगी.
