बालू घाट को बंद करने के लिए दिया आवेदन
Advertisement
अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल
बालू घाट को बंद करने के लिए दिया आवेदन बालू कंपनी के मुंशी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ग्रामीणों ने दिया आवेदन आरा/सहार : अवैध उत्खनन व प्रतिबंधित क्षेत्र से बालू उठाव को लेकर सहार प्रखंड के लोगों ने बुधवार को अबगिला गांव के समीप जमकर बवाल किया. इस दौरान ग्रामीण व बालू कंपनी […]
बालू कंपनी के मुंशी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ग्रामीणों ने दिया आवेदन
आरा/सहार : अवैध उत्खनन व प्रतिबंधित क्षेत्र से बालू उठाव को लेकर सहार प्रखंड के लोगों ने बुधवार को अबगिला गांव के समीप जमकर बवाल किया. इस दौरान ग्रामीण व बालू कंपनी के लोगों के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई. बाद में स्थानीय सीओ और पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. इस संबंध में ग्रामीण बालू घाट को बंद करने तथा बालू कंपनी के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीओ के पास आवेदन दिया है. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी करें, अन्यथा सड़क जाम किया जायेगा. बताया जा रहा है कि अबगिला मौजा के
समीप श्मशान घाट से अवैध बालू का उठाव हो रहा है, जिसके कारण आस-पास के गांवों में परेशानी हो रही है. इसी को लेकर कोरनडिहरी और अबगिला गांव के लोगों ने बालू उठाव कार्य को बाधित करते हुए तत्काल बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है. प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गयी. बाद में फोन द्वारा इसकी सूचना जिलाधिकारी व खनन पदाधिकारी को दी गयी. दोनों पदाधिकारियों द्वारा मामले की जांच करने के आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.
इन- इन गांवों के लोगों का होता है दाह-संस्कार : आक्रोशित लोगों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के समीप कौरनडिहरी, मथुरापुर, नवादा, पतरिहा, अवगीला के दाह-संस्कार होता है, जहां पर अवैध ढंग से सरकार के नियमों के विरुद्ध 15 से 20 फुट पानी युक्त बालू का उठाव किया जा रहा है, जिससे लोगों को खतरा बना रहता है.
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा चरणबद्ध आंदोलन : ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस पर जिला प्रशासन तत्काल पहल नहीं करती है तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. घटना की सूचना पाकर सहार सीओ संजीव कुमार तथा सहार पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. इस संबंध में सीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर ग्रामीण अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, रंजय कुमार, शशि कुमा सहित अनेक ग्रामीणों मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement