बाइक व पलंग नहीं मिलने पर महिला की की गयी हत्या
Advertisement
दहेज के लिए ससुरालियों ने की विवाहिता की हत्या
बाइक व पलंग नहीं मिलने पर महिला की की गयी हत्या जहर का इंजेक्शन देने से पहले ब्लेड से भी किया गया वार आरा : जिले मुफस्सिल थाने के कौशिक दुलारपुर गांव में दहेज में बाइक व पलंग नहीं देने पर एक विवाहिता को पहले ब्लेड से काटा गया और नहीं मरी, तो उसको जहर […]
जहर का इंजेक्शन देने से पहले ब्लेड से भी किया गया वार
आरा : जिले मुफस्सिल थाने के कौशिक दुलारपुर गांव में दहेज में बाइक व पलंग नहीं देने पर एक विवाहिता को पहले ब्लेड से काटा गया और नहीं मरी, तो उसको जहर का इंजेक्शन देकर मार दिया गया. मृतका की पहचान कौशिक दुलारपुर गांव के रहनेवाले राकेश यादव की पत्नी धानामुन्नी देवी के रूप में है. जहर देने का आरोप सास, ससुर व देवर पर लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
2011 में हुई थी शादी : राकेश यादव की शादी 2011 में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी बोरा यादव की बेटी धानामुनी से हुई थी. उसे दो बच्चे भी हैं. मृतका की बहन रूबी देवी व मां ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुरालवालों बाइक व पलंग के लिए लगातार दबाव बनाया जा था. इसी बीच सोमवार उसके साथ पहले मारपीट की गयी फिर ब्लेड से हाथ की कलाई को जगह-जगह काट दिया गया. इससे भी जी नहीं भरा, तो जहर दे दिया गया.
इलाज के बहाने दिया गया इंजेक्शन : उसकी मायके वालों ने बताया कि शाम में तबीयत खराब होने की बात कह धानामुनी को मायके पहुंचा दिया गया. बाद में धानामुनी ने जहर का इंजेक्शन देने की बात कही. देर रात स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
जांच के लिए बेसरा को किया रिजर्व
इस मामले में मृतका के परिजनों द्वारा फर्द बयान दर्ज कराया गया है. इधर, जांच के लिए मृतका का बेसरा रिजर्व कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. धाना मुनी देवी की मौत के बाद उसके दो बेटों का प्यार छीन गया है. उसका पति राकेश यादव कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करता है. छोटे-छोटे बच्चे मां के लिए रो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement