आरा:बिहार के आरा में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शराब के नशे में धूत पिता ने भाड़े का बदमाश बुलवाकर अपने बहू और बेटे को पिटाई कर दी. यही नहीं दोनों को पिटकर घर से बेघर कर दिया. जख्मी हालत में दोनों इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज कराया गया. जख्मी के बयान पर थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मारपीट में जख्मी योगेंद्र प्रसाद तथा उसकी पत्नी सुनीता देवी बतायी जाती है. इस घटना में सुनीता देवी का मौसा पीरो थाना क्षेत्र के पसउर टोला गांव निवासी नंद जी भी जख्मी हो गये. जख्मी बेटे ने बताया कि वह जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में चपरासी के पद पर कार्यरत है. मंगलवार को उसके पिता ने बाहर के कुछ लोगों को बुलवाकर उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया. जख्मी पुत्र ने बताया कि उसका पिता शराब के नशे में धूत था और शराब पीने के बाद बदमाशों के साथ मिलकर पिटाई कर दी. इस संबंध में बेटे ने अपने पिता सहित चार लोगों पर उदवंतनगर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें…बिहार : सीवान में महिला ने दारोगा पर लगाया अश्लीलता का आरोप, मुकदमा दर्ज