शादी समारोह से लौट रहे थे स्काॅर्पियो सवार लोग, हो गये हादसे के शिकार
बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी के समीप हुई घटना
आरा/बिहिया : आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के समीप बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रक व स्काॅर्पियो वाहन में आमने-सामने की हुई जोरदार भिड़ंत में स्काॅर्पियो के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं स्काॅर्पियो पर सवार पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पटना रेफर कर दिया गया.
मृत चालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव निवासी निक्की पासवान के रूप में की गयी, जो हीरालाल राम का पुत्र है. वहीं जख्मियों में आरा के बड़ी मस्जिद निवासी मो जमील के पुत्र मो रिजवी आलम, मो नजीर के पुत्र मो अब्दुल नसीर, मो असगर के पुत्र मो शब्बीर, मो असलम के पुत्र मो अफसार एवं मो कमाल के पुत्र मो आरिफ शामिल हैं. सभी घायलों को पूर्व मुखिया व राजद नेता मुराद हुसैन ने ग्रामीणों के सहयोग से शाहपुर स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
सभी जख्मी लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर लगभग एक घंटे तक हाईवे जाम रहा जिससे वाहनों का आवागमन ठप रहा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बरात आरा से उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर गयी हुई थी. बुधवार को लौटने के क्रम में हादसा हुआ.
घटना के बाद मृतक के घर मचा कोहराम : घटना की जानकारी मिलते ही मृत चालक निक्की के घर कोहराम मच गया. साथ ही शादी समारोह से लौट रहे जख्मी के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये. सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी. काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. इस दौरान जख्मी के परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज को लेकर बवाल भी मचाया.
बरात से लौट रहे थे वे सभी हो गये हादसे के शिकार : स्काॅर्पियो पर सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस आरा लौट रहे थे. इसी क्रम में खरौनी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप तीखे मोड़ पर ट्रक व स्काॅर्पियो वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गयी. घटना में स्काॅर्पियो वाहन के परखचे उड़ गये,
जिससे उस पर सवार सभी लोग वाहन के अंदर ही फंस गये जिन्हें मौके पर जुटे भारी संख्या में ग्रामीणों के सहयोग से भारी मशक्कत कर बाहर निकाला गया. वहीं घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक व स्काॅर्पियो को भी जब्त कर लिया है.