आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी पैदल ही भाग निकले. घटना के बाद वहां पर अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में कई दुकानें भी बंद हो गयीं. कुछ समय के लिए भय का माहौल कायम हो गया.
घटना की सूचना तत्काल नवादा थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गयी. मृतक की पहचान पंकज कुमार सिंह के रूप में की गयी, जो सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी विजय सिंह का पुत्र था. वह अपनी बहन से मिलने आरा के बहिरो गांव में आया हुआ था. उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि पंकज हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. चार माह पहले जेल से बाहर छूटा था. वर्ष