21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने से घायल महादलित युवक की मौत

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में गोली लगने से जख्मी महादलित युवक की मौत बुधवार की देर रात इलाज के दौरान पटना में हो गयी. मृतक जमीरा गांव निवासी रामनाथ रजक का पुत्र अजय कुमार रजक है. गोली मारने की घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. युवक की हत्या […]

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में गोली लगने से जख्मी महादलित युवक की मौत बुधवार की देर रात इलाज के दौरान पटना में हो गयी. मृतक जमीरा गांव निवासी रामनाथ रजक का पुत्र अजय कुमार रजक है. गोली मारने की घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. युवक की हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

थानाध्यक्ष श्रीकांत राम ने बताया कि घायल का फर्दबयान नहीं आया है. मरने से पहले उसने पटना में अपना बयान दर्ज कराया है. बयान आने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष के अनुसार पटना के पीएमसीएम में युवक का फर्दबयान दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व की दुश्मनी में हत्या करने की बात सामने आ रही है.

बता दें कि अजय कुमार रजक बुधवार की रात जमीरा गांव स्थित मंदिर के समीप खड़ा था, तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. चिंताजनक हालत में आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया था. पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें