आरा : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति के लिए संचालित सरकार के विकास एवं कल्याण की योजनाओं की समीक्षा बैठक कृषि भवन सभागार में की गयी. इस अवसर पर अनुसूचित जाति से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं श्री पासवान ने योजनाओं को ठीक ढंग से लागू करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया.
बैठक में अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम, राजस्व, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, शौचालय, भवन निर्माण आदि के कार्यों की समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने एवं ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. श्री पासवान ने कहा कि सरकार इन योजनाओं के प्रति काफी संवेदनशील है.
अनुसूचित जाति के विकास व समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए योजनाओं पर ईमानदारी से कार्य करना होगा तथा इसे समय पर पूरा करना होगा. बैठक में जिलाधिकारी संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, डीडीसी शशांक शुभंकर सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.