दुस्साहस. लुटेरों की फायरिंग में मिठाई दुकानदार के पुत्र को लगी गोली
Advertisement
महिला से 80 हजार रुपये की लूट
दुस्साहस. लुटेरों की फायरिंग में मिठाई दुकानदार के पुत्र को लगी गोली बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शनिवार की दोपहर में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए एक वृद्ध महिला से 80 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. अपराधियों द्वारा की […]
बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शनिवार की दोपहर में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए एक वृद्ध महिला से 80 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में अस्पताल के समीप ही स्थित एक मिठाई दुकानदार के पुत्र को गोली लग गयी,
जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल किशोर बुढ़नावीर गांव निवासी व मिठाई दुकानदार शंभु यादव का पुत्र विकास यादव (16 वर्ष) है. बिहिया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव निवासी स्व. उमाशंकर प्रसाद की पत्नी शिवकुमारी देवी अपने नाती दीपक कुमार के साथ बाइक से बिहिया नगर के नवोदय चौक स्थित एटीएम से दो कार्डों के माध्यम से 80 हजार रुपये निकालकर बिहिया स्थित स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आ रही थी. स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के समीप वह बाइक से जैसे ही उतरी काले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो
अपराधी उनके समीप पहुंचे और रुपयों से भरा हुआ झोला छीनने लगे. इस दौरान महिला द्वारा आनाकानी किये जाने पर एक अपराधी ने गोली चला दी, जो दुकान में मिठाई बना रहे दुकानदार के पुत्र को लग गयी. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाते हुए महिला से रुपयों से भरा झोला लूट लिया और नाहर के रास्ते जगदीशपुर की ओर भाग निकले. वहीं घटना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच और छानबीन में जुटी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि अभी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
घर बनवाने के लिए महिला ने निकाले थे रुपये : लूट की शिकार महिला ने बताया कि वह घर बनवाने के लिए पैसे निकालकर जा रही थी. बताया जा रहा है अपराधी महिला के पीछे एटीएम से ही लगे हुए थे तथा मौका देखते ही घटना को अंजाम दिया. लूट की शिकार महिला घटना के बाद काफी डरी हुई थी और रोने लगी थी. घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जुटी गयी थी.
एक युवक ने किया पीछा, तो उस पर भी की फायरिंग
भाग रहे अपराधियों को देखकर बिहिया नगर के ब्लॉक रोड के एक साहसी युवक विपिन श्रीवास्तव द्वारा अपनी बाइक से अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया गया, जिस पर अपराधियों ने युवक पर भी गोली चला दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया. काफी दूर तक लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों का विपिन ने पीछा किया लेकिन जब अपराधी लगातार फायरिंग करने लग तो वह जान बचाने के लिए रुक गया. इसके बाद अपराधी भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement