23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा, तो होगी कार्रवाई

बैठक. उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने का अधिकारियों को निर्देश आरा : जिलाधिकारी संजीव कुमार कृषि भवन सभागार में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर मंथन किया तथा कहा कि जिले में हर हाल में सामाजिक सद्भाव एवं शांति कायम रहनी चाहिए. सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ा, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की […]

बैठक. उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने का अधिकारियों को निर्देश

आरा : जिलाधिकारी संजीव कुमार कृषि भवन सभागार में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर मंथन किया तथा कहा कि जिले में हर हाल में सामाजिक सद्भाव एवं शांति कायम रहनी चाहिए. सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ा, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक विद्वेष पैदा करनेवाले, अफवाह फैलानेवाले, असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था की ड्यूटी पूरी ईमानदारी एवं जवाबदेही से निभाएं. ड्यूटी से अनुपस्थित तथा लापरवाही की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जायेगी.
समन्वय बनाकर काम करें अधिकारी : जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन, जुलूस एवं ताजिया के समय शांति -सद्भाव कायम रखने के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कहा कि दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समन्वय बनाकर आपस में मोबाइल नंबर शेयर कर स्थल का भ्रमण करें व शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए ईमानदारी तथा जवाबदेही से ससमय दायित्व का निर्वहन करें.
श्री कुमार ने पूजा पंडाल में समिति के सदस्यों से समन्वय बनाकर सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक यंत्र, प्रवेश एवं निष्कासन द्वार आदि की सुदृढ़ व्यवस्था कराने तथा भीड़ एवं जाम की समस्या को दूर करने को कहा. वहीं सभी दंडाधिकारियों को पूजा एवं ताजिया समिति से 10 स्वयंसेवकों के नाम एवं मोबाइल नम्बर देने तथा तीन पालियों में स्वयंसेवकों को तैनात रखने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने रात्रि में पैट्रोलिंग में तेजी लाने तथा संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु पर नजर रखने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने बताया कि त्योहार पर विधि व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248701 एवं 248702 है. इसके वरीय प्रभार में राजेश कुमार अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हैं.
विशेष कपड़ों का उपयोग पंडाल निर्माण में करने का निर्देश : दशहरा त्योहार के अवसर पर अनेक स्थलों पर बड़े-बड़े पंडाल बनाये जाते हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा, पीरो, जगदीशपुर को सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया. ”फायर रिटायडेंट सोल्यूशन” में उपचारित किया हुआ कपड़े का पंडाल बनाया जाये, ताकि आग लगने की समस्या से निजात मिल सके..
पंडाल में तीन द्वार रखें : बिजली के तारों को कपडों अथवा तिरपाल के संपर्क में न रखा जाये. बिजली के तारों को पीबीसी कंड्यूट पाइप के अंदर से ले जायें और जोड़ों के ऊपर टेप लगाये जाये. पंडालों में बिजली की व्यवस्था के लिए मोटे एवं नये तारों का व्यवहार किया जाये. साथ ही प्रत्येक पंडाल के लिए अलग से फ्यूज सर्किट ब्रेकर लगाये जाएं.
विद्युत अधिकारी के परामर्श से करें पंडाल में विद्युत की व्यवस्था
पंडाल निर्माणकर्ता कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, आरा से अनुमति, परामर्श प्राप्त कर ही पंडाल में तदनुसार विद्युत व्यवस्था का निर्माण करेंगे.
कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल आरा स्वयं पंडाल का विद्युत निरीक्षण कर प्रमाण-पत्र देना सुनिश्चित करेंगे. पंडाल निर्माणकर्ता हवन की व्यवस्था पंडाल से बाहर एवं थोडी दूरी पर सुरक्षित एवं खुले स्थान पर करें. अगरबत्ती और दीपक जलाने की व्यवस्था जमीन पर रखें तथा कपड़े से दूरी पर रखें. प्रत्येक पंडाल में पानी से भरा हुआ कम से कम चार ड्रम, चार बाल्टी, चार मग एवं दो वाटर ‘सीओटू’ एवं ड्राई केमिकल पाउडर, अग्निशामक यंत्र आकस्मिकता से निबटने के लिए सुरक्षित रखें.
खुले में करें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन खुले स्थान पर अथवा तीन ओर से खुले पंडाल में रखें. यदि उसे चारों ओर से घेरने की आवश्यकता हो, तो प्रत्येक 15 फुट की दूरी पर निकास द्वार अवश्य रखें. बैठक की व्यवस्था इस प्रकार करें कि निकास द्वारों के सामने अवरोध न हो. पंडाल निर्माणकर्ता पंडाल का मजबूत निर्माण सुनिश्चित करेंगे तथा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, आरा पंडालों की मजबूती की जांचकर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदन देंगे.
तथा अनुमंडल पदाधिकारी तद्नुसार आवश्यकता के अनुरूप विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर नवदीप शुक्ला सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें