पीरो/शाहपुर : भोजपुर जिले में परिवार के साथ नदी व तालाब में स्नान करने गयी तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गयी. हसनबाजार ओपी अंतर्गत नोनार गांव में जहां दो किशोरी तालाब में डूब गयी वही शाहपुर के सरना गांव की किशोरी की धर्मावती नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हसनबाजार ओपी अंतर्गत नोनार गांव में जीवित पुत्रिका त्योहार को लेकर गांव की महिलाओं के साथ स्नान करने गयी दो किशोरियों की मौत तालाब के गहरे पानी में डूबने से हो गयी.
दोनों की डूब कर मौत होने के बाद देर शाम मौके पर कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि नोनार गांव निवासी सूरज ठाकुर की 10 वर्षीया पुत्री इति कुमारी उर्फ लक्ष्मी कुमारी व रमेश रजक की 14 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी जीवित पुत्रिका व्रत के मौके पर अपने परिवार व आस-पड़ोस की व्रती महिलाओं के साथ स्नान करने के लिए गांव के बाहर स्थित तालाब में गयी थी. वहां स्नान करने के दौरान इति का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी. इति को पानी में डूबते देखकर सीमा उसे बचाने के लिए पानी में उतरी पर वह इति को बचाने की जगह खुद भी डूबने लगी. दोनों किशोरियों को पानी में डूबते देख वहां मौजूद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया.
इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे तो दोनों को बाहर निकाला गया. इति कुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सीमा की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. वही शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव में बुधवार की शाम धर्मावती नदी में नहाने गयी हरेंद्र यादव की पुत्री रानी कुमारी की मौत हो गयी.
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. लगभग आधे घंटे तक खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शव को अपने कब्जे में लिया.