17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के आगे कूदनेवाली महिला को पुलिस ने बचाया

बिहिया : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर में ट्रेन के आगे कूदकर जान देने जा रही एक विवाहिता को स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने अपनी तत्परता से बचा लिया. विवाहिता के लगातार रोने व जान देने की जिद पर अड़े होने के मामले […]

बिहिया : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर में ट्रेन के आगे कूदकर जान देने जा रही एक विवाहिता को स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने अपनी तत्परता से बचा लिया. विवाहिता के लगातार रोने व जान देने की जिद पर अड़े होने के मामले को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही. महिला का नाम सरोज देवी (30 वर्ष) बताया जाता है, जो चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की रहनेवाली है.

महिला का पति दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है. बताया जाता है कि उक्त महिला पारिवारिक कलह को लेकर काफी तंग रहती थी. इसी दौरान बुधवार को घर में पुनः कलह होने के बाद अपनी 10 वर्षीय बेटी को लेकर बिहिया चली आयी. वहीं स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस के जवानों ने महिला की हरकतों को भांपकर महिला को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ के बाद महिला ने स्वीकार किया कि वह ट्रेन के आगे कूदनेवाली थी.

बिहिया स्टेशन पर मौजूद जीआरपी पोस्ट के इंचार्ज रामजगत सिंह ने बताया कि महिला को समझा-बुझाकर रेल पुलिस द्वारा अपने जवानों के साथ उसके घर भेज दिया गया है. घटना को लेकर स्टेशन पर यात्रियों व अन्य लोगों की भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें