निर्देश . गैंगमैन को लाइन में भेजने का जारी किया गया फरमान
Advertisement
बंगले पर ड्यूटी नहीं बजायेंगे गैंगमैन
निर्देश . गैंगमैन को लाइन में भेजने का जारी किया गया फरमान किसी भी हाल में बंगले पर सेवा के लिए गैंगमैन को नहीं रख सकते हैं अधिकारी 10 तक पटरियों का निरीक्षण, केबिन व सिगनल का काम दुरुस्त कर लें आरा : बंगले पर ड्यूटी बजाने के नाम पर गायब रहनेवाले गैंगमैन को अब […]
किसी भी हाल में बंगले पर सेवा के लिए गैंगमैन को नहीं रख सकते हैं अधिकारी
10 तक पटरियों का निरीक्षण, केबिन व सिगनल का काम दुरुस्त कर लें
आरा : बंगले पर ड्यूटी बजाने के नाम पर गायब रहनेवाले गैंगमैन को अब रेलवे लाइन पर काम करने के लिए जाना पड़ेगा. रेलवे के अधिकारी अब गैंगमैन को अपने बंगले पर काम करने के लिए नहीं रख सकते हैं. यह आदेश रेलवे बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने एक आदेश जारी कर देश के सभी महाप्रबंधकों को दिया है. बीते 24 अगस्त को प्रभात खबर ने रेलवे के गैंगमैन ट्रैक के बदले साहबों के बंगले पर बजाते हैं ड्यूटी से संबंधित खबर प्रकाशित की थी.
इस मामले से रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था. इस पर रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने संज्ञान लेते हुए एक पत्र जारी कर सभी जीएम व डीआरएम को आदेश दिया है कि बंगले से हटाकर जल्द- से- जल्द रेलवे ट्रैक पर भेजें. इसके साथ ही सभी डीआरएम को आदेश दिया गया है कि 10 सितंबर तक पटरियों का निरीक्षण, ऑपरेशन केबिन व सिगनल का काम दुरुस्त कर लें.
रेलवे अस्पताल को दुरुस्त करने का जारी किया फरमान : रेलवे बोर्ड से जारी निर्देश के मुताबिक अगले तीन माह तक महिला संगठनों द्वारा कोई भी पार्टी का आयोजन नहीं किया जायेगा. रेलवे के गेस्ट हाउस व अस्पतालों को दुरुस्त किया जाये, ताकि रेलवे कर्मियों को इसका लाभ मिल सके. रेलवे में काम करनेवाले लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े.
अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परंपरा
रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी अंग्रेजों के जमाने से गैंगमैन को अपने बंगले पर काम करवाते है, लेकिन कागजों में उनकी ड्यूटी रेलवे ट्रैक पर दिखायी जाती है. इतना ही नहीं हाल ही में रेलवे ट्रैक पर काम करने वालों को हार्ड रिस्क अलाउंस देने का भी रेलवे द्वारा घोषणा की गयी है. बंगले पर रहकर हार्ड अलाउंस का लाभ ले रहे है. ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से रुपये काट लिये जायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेलवे अफसरों के आवास में काम करने वाले सभी गैंगमैन को काम करने के लिए ट्रैक पर भेजना होगा. अब बंगले पर काम करते गैंगमैन पाये जायेंगे तो कार्रवाई होगी. जीएम निरीक्षण के दौरान अब कोई पार्टी का आयोजन नहीं होगा. रेलवे कर्मी समर्पित भाव से काम करें.
अश्विनी लोहानी, चेयरमैन रेलवे बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement