आरा/जगदीशपुर : कोचिंग संचालक की हत्या के मामले का भंडाफोड़ भोजपुर पुलिस ने कर दिया. इस मामले में हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या आरोपित ने पुलिस से पूछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर लिया. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है.
Advertisement
प्रेम प्रसंग में हुई थी कोचिंग संचालक विशाल की हत्या
आरा/जगदीशपुर : कोचिंग संचालक की हत्या के मामले का भंडाफोड़ भोजपुर पुलिस ने कर दिया. इस मामले में हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या आरोपित ने पुलिस से पूछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर लिया. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है. जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपित […]
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपित सिअरूआ गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ अनिल कुमार सिंह बताया जाता है. पकड़े गये आरोपित ने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में बताया कि उसने ही कोचिंग संचालक विशाल कुमार की गोली मारकर हत्या की है. इस घटना में उसके साथ उसका चचेरा भाई उज्ज्वल कुमार भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले का भंडाफोड़ करते हुए जगदीशपुर एसडीपीओ सह एएसपी दयाशंकर ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर आरा से हुई है. पकड़े गये आरोपित ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. घटना का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि 14 अगस्त को सिअरूआ गांव निवासी कोचिंग संचालक विशाल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या के बाद मृतक की मां द्वारा छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस घटना के बाद से ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए राहुल ने पुलिस को बताया कि मृतक विशाल उसकी बहन को ट्यूशन पढ़ाता था. इसी क्रम में विशाल ने मेरे बहन का मोबाइल ले लिया और फोन कर के रोज तंग करने लगा. जब इसकी जानकारी हमलोगों को मिली, तो हम लोगों ने माना किया. बावजूद इसके वह हरकत से बाज नहीं आया, जिसके बाद वह 14 अगस्त को उसके गांव गया और सिअरूआ गांव सती स्थान के समीप उसके आने का इंतजार करने लगा. जैसे ही विशाल पहुंचा तो हमलोगों ने पहले मना किया पर वह नहीं माना और गाली-गलौज करने लगा, जिसके बाद राहुल और उसके चचेरे भाई उज्ज्वल ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पढ़ाने गया था ट्यूशन, हो गया था प्यार
मृतक विशाल अपने गांव के ही लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था. गांव का होने के नाते घर वाले इस पर शक भी नहीं करते थे. इसी बीच मन ही मन वह लड़की को चाहने लगा और फोन पर बातें करने लगा. जब इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो यह हरकत नागवार गुजरी और घरवालों ने विशाल को मना किया. बावजूद इसके वह बातें करता रहा.
पहले हुई बहस, नहीं माना तो खाली कर दी मैगजीन : बहन को मोबाइल फोन पर बात करना भाई को नागवार गुजरा. नहीं माना तो सुला दी मौत की नींद. पुलिस के समक्ष बयान देते हुए राहुल ने बताया कि 14 अगस्त को जगदीशपुर नया टोला अपने चचेरे भाई उज्ज्वल उर्फ गोलू सिंह के पास पहुंचा और एक लाल रंग का पैशन प्रो बाइक और पिस्टल की व्यवस्था कर विशाल से मिलने निकल पड़ा. सिअरुआ रोड में मुलाकात होने के बाद पहले दोनों ओर से तू- तू, मैं-मैं होने के बाद विशाल के शरीर पर गोली मारने की बात स्वीकार की.
चचेरे भाई की तलाश में जुटी पुलिस : इस हत्या में शामिल राहुल का चचेरा भाई उज्ज्वल की तलाश में पुलिस जुट गयी है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ दयशंकर ने बताया कि बहुत जल्द इसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement