कोइलवर : दहेज में पलंग नहीं मिला तो दहेजलोभियों ने पहले विवाहिता के साथ मारपीट की. इतने से भी दिल नहीं भरा तो उसे छत से ही नीचे फेंक दिया. विवाहिता आरती देवी को गंभीर रूप से जख्मी हालत में कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टर जावेद ने बताया कि जख्मी महिला के दो पैर में फ्रैक्चर है. साथ ही सीने में गंभीर चोट के साथ-साथ शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान हैं.
इधर जख्मी विवाहिता की पहचान कुल्हड़िया निवासी देवनंदन नोनिया की बहू आरती देवी के रूप में की गयी. पीड़िता ने बताया कि शनिवार की सुबह दस बजे उसके पति रवि नोनिया, ननद धनमुनि, ममता व भांजी चांदनी तीनों उसे मायके से पलंग मांगने की बात कहते-कहते बेरहमी से मारने-पीटने लगे. सभी ने मारपीट करने के बाद जान से मारने की नियत से दो मंजिला छत से नीचे आंगन में फेंक दिया. मारपीट का शोर सुन कर आसपास के लोग पहुंचे व जख्मी हालत में पीएचसी कोइलवर ले गये. अभी सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की मां कुंती देवी ने आरती के पति रवि, ननद धनमुनि, ममता, भांजी चांदनी व ससुर देवनंदन नोनिया के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गयी.इधर घटना के बाद ही सभी नामजद फरार हो गये.