29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में पलंग नहीं मिलने पर बहू को छत से फेंका

कोइलवर : दहेज में पलंग नहीं मिला तो दहेजलोभियों ने पहले विवाहिता के साथ मारपीट की. इतने से भी दिल नहीं भरा तो उसे छत से ही नीचे फेंक दिया. विवाहिता आरती देवी को गंभीर रूप से जख्मी हालत में कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टर ने […]

कोइलवर : दहेज में पलंग नहीं मिला तो दहेजलोभियों ने पहले विवाहिता के साथ मारपीट की. इतने से भी दिल नहीं भरा तो उसे छत से ही नीचे फेंक दिया. विवाहिता आरती देवी को गंभीर रूप से जख्मी हालत में कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टर जावेद ने बताया कि जख्मी महिला के दो पैर में फ्रैक्चर है. साथ ही सीने में गंभीर चोट के साथ-साथ शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान हैं.

इधर जख्मी विवाहिता की पहचान कुल्हड़िया निवासी देवनंदन नोनिया की बहू आरती देवी के रूप में की गयी. पीड़िता ने बताया कि शनिवार की सुबह दस बजे उसके पति रवि नोनिया, ननद धनमुनि, ममता व भांजी चांदनी तीनों उसे मायके से पलंग मांगने की बात कहते-कहते बेरहमी से मारने-पीटने लगे. सभी ने मारपीट करने के बाद जान से मारने की नियत से दो मंजिला छत से नीचे आंगन में फेंक दिया. मारपीट का शोर सुन कर आसपास के लोग पहुंचे व जख्मी हालत में पीएचसी कोइलवर ले गये. अभी सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की मां कुंती देवी ने आरती के पति रवि, ननद धनमुनि, ममता, भांजी चांदनी व ससुर देवनंदन नोनिया के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गयी.इधर घटना के बाद ही सभी नामजद फरार हो गये.

सूचना मिलते ही नालंदा से पहुंचे मां-बाप
पीड़िता आरती देवी की मां कुंती देवी व पिता रामबरन प्रसाद अपनी बेटी के बारे में बेरहमी से पिटायी व छत से नीचे फेंके जाने की घटना सुन कोइलवर अस्पताल पहुंचे. वह नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना के रानीपुर गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने थानाध्यक्ष पंकज सैनी से न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता की मां कुंती देवी ने पुलिस के समक्ष बताया कि आरती की शादी एक वर्ष पूर्व जुलाई 2016 को कुल्हड़िया निवासी देवनंदन नोनिया के पुत्र रवि से बिहटा मंदिर में हुई थी. इसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के लिये दबाव बनाया जा रहा था. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरती राखी के बाद कुल्हड़िया गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें