पूर्वी फुट ओवरब्रिज पर बोर्ड लगाकर यात्रियों को किया सतर्क
आरा : आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी फुट ओवरब्रिज कमजोर हो गया है. यह यात्रियों के आने-जाने लायक नहीं रह गया है. इसको लेकर रेलवे ने एक आदेश जारी किया है. ओवरब्रिज से होकर गुजरने वाले लोगों को सतर्क करने के लिए ओवरब्रिज पर बाजाब्ता बोर्ड भी लगा दिया गया है, जो कि प्लेटफाॅर्म संख्या दो से बिहारी मिल व टिकट काउंटर की ओर जानेवाले यात्रियों को अासानी से दिख सकता है. रेलवे द्वारा पुल पर आवागमन को बंद तो नहीं किया गया है, लेकिन संरक्षा की दृष्टि से पुल कमजोर होने का बोर्ड लगा दिया गया है.
आरा रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर आनेवाले यात्री पुल के ऊपर बैठ जाते हैं. इसके कारण काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में पुल कमजोर होने से हादसा होने का खतरा बना रहता है. इसी वजह से रेलवे ने यह आदेश जारी किया है. यह सतर्कता रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने जारी की है. बता दें कि सासाराम में पुल गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद से ही रेलवे पुल पर जानेवाले लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है.
